SBI Camp Opens Savings Accounts for Students at LND College Motihari एलएनडी कॉलेज में कैंप लगा कर खोला गया छात्रों का खाता, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsSBI Camp Opens Savings Accounts for Students at LND College Motihari

एलएनडी कॉलेज में कैंप लगा कर खोला गया छात्रों का खाता

मोतिहारी के एलएनडी कॉलेज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक कैंप लगाया गया, जिसमें 35 छात्रों का बचत खाता खोला गया। कॉलेज प्राचार्य प्रो डॉ राजेश कुमार सन्हिा ने बताया कि यह सुविधा छात्रों को सरकार की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 30 April 2025 12:51 AM
share Share
Follow Us on
एलएनडी कॉलेज में कैंप लगा कर खोला गया छात्रों का खाता

मोतिहारी,नप्रि। शहर के एलएनडी कॉलेज में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के मुख्य शाखा के द्वारा कैंप लगा कर बचत खाता खोला गया। कैंप का उद्घाटन करते हुए कॉलेज के प्राचार्य प्रो डॉ राजेश कुमार सन्हिा ने बताया कि सरकार के बहुत सारे योजनाओं का लाभ लेने के लिए अनेक वद्यिार्थियों के पास खाता नहीं था। इसी के मद्देनजर महावद्यिालय परिसर में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कचहरी शाखा द्वारा कैंप लगा कर खाता खुलवाया जा रहा है ताकि सुविधा पूर्वक छात्र छात्राओं खाता खुल सकें। आज 35 वद्यिार्थियों का खाता खोला गया। स्टेट बैंक के प्रतिनिधि के तौर पर मो एश आलम तथा जफर इकबाल मौजूद रहे। महावद्यिालय के मीडिया प्रभारी डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि बुधवार को भी छात्र छात्राएं अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोटो के साथ आकर अपना खाता खोलवा सकते हैं। छात्र छात्राओं का खाता शून्य बैलेंस पर खोला जा रहा है साथ ही एटीएम सुविधा भी दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।