बाइक की ठोकर से तीन महिला सहित चार जख्मी
बुधवार की सुबह ढाका घोड़ासहन रोड पर बिसरहिया चौक के पास अनियंत्रित बाइक से तीन महिलाएं जख्मी हो गईं। जख्मी महिलाओं में उमेश देवी, निर्मला देवी और बाइक चालक शम्भू ठाकुर शामिल हैं। सभी का इलाज ढाका...
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 26 March 2025 11:10 PM

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका घोड़ासहन रोड में बिसरहिया चौक के समीप बुधवार की सुबह बाइक की ठोकर से तीन महिला जख्मी हो गई। जख्मी महिला बिसरहिया गांव की उमेश देवी, निर्मला देवी, बाइक चालक शम्भू ठाकुर आदि है। सुबह में टहलने के दौरान अनियंत्रित बाइक चालक ने तीनों महिला को ठोकर मार दी, जिसमें सभी जख्मी हो गई। घटना में बाइक चालक गवन्द्री गांव निवासी शम्भू ठाकुर भी जख्मी हो गया। सभी जख्मी का इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।