Weekly Public Darbar to Address Education Complaints in Aadapur शक्षिा विभाग के शिकायतों के नष्पिादन के लिए बीआरसी में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का होगा आयोजन, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsWeekly Public Darbar to Address Education Complaints in Aadapur

शक्षिा विभाग के शिकायतों के नष्पिादन के लिए बीआरसी में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का होगा आयोजन

आदापुर में हर शनिवार को बीआरसी में जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी बीआरसी को पत्र जारी किया है। इस जनता दरबार में शिक्षा विभाग से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 12:44 AM
share Share
Follow Us on
शक्षिा विभाग के शिकायतों के नष्पिादन के लिए बीआरसी में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का होगा आयोजन

आदापुर एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर से जिला शक्षिा पदाधिकारी ने प्रत्येक बीआरसी को पत्र जारी किया है। जारी पत्र के आलोक में बताया गया है कि अब शक्षिा विभाग से संबंधित शिकायतों का नष्पिादन बीआरसी स्तर पर प्राप्त आवेदनों के आलोक में होगा। इसके लिए सप्ताह में प्रत्येक शनिवार को अपराह्न दो बजे से जनता दरबार का आयोजन किया जायेगा।इस जनता दरबार में शक्षिा विभाग के संबद्ध अधिकारियों के साथ ही आरोपित वद्यिालय के प्रधानाध्यापक सहित अन्य जम्मिेदार अधिकारियों को तलब किया जाएगा। इसके लिए प्रखंड शक्षिा पदाधिकारी हरे राम सिंह ने प्रखंड के सभी वद्यिालयों के प्रधानाध्यापक को पत्र जारी कर नर्दिेश दिया है कि प्रखंड स्तर पर शक्षिा विभाग द्वारा अगले शनिवार से प्रत्येक सप्ताह आयोजित होने वाले जनता दरबार का विधिवत प्रचार प्रसार कर ग्रामीणों के बीच जागरूकता लाये।

ताकि कोई भी अपने वद्यिालयों से संबंधित शिकायतों का नष्पिादन बीआरसी के जनता दरबार में करा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।