Action Initiated Against Ex-BDO Mithun Jay Kumar for Financial Irregularities in Munger District धरहरा के पूर्व बीडीओ पर चलेगी विभागीय कार्यवाही, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsAction Initiated Against Ex-BDO Mithun Jay Kumar for Financial Irregularities in Munger District

धरहरा के पूर्व बीडीओ पर चलेगी विभागीय कार्यवाही

मुंगेर के धरहरा प्रखंड के पूर्व बीडीओ मृत्युंजय कुमार के खिलाफ ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई शुरू की है। उनके कार्यकाल में कई योजनाओं में वित्तीय अनियमितताओं का मामला सामने आया था। डीएम अवनीश कुमार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 13 April 2025 02:59 AM
share Share
Follow Us on
धरहरा के पूर्व बीडीओ पर चलेगी विभागीय कार्यवाही

मुंगेर, निज संवाददाता। जिले के धरहरा प्रखंड के पूर्व प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार के विरूद्ध ग्रामीण विकास विभाग ने विभागीय कार्रवाई चलाने का आदेश जारी किया है। उपविकास आयुक्त कार्यालय को कार्यालय आदेश भी भेज दिया है। मृत्युंजय कुमार वर्तमान में जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बीडीओ हैं, जो धरहरा से स्थानांतरित होकर गए हैं। धरहरा में कार्यकाल के दौरान बीडीओ पर कई योजनाओं के क्रियान्वयन में वत्तिीय अनियमितता और योजना में कराए गए कार्य से ज्यादा राशि की निकासी का मामला है। जांच में वत्तिीय अनियमितता की पुष्टि होने के बाद डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बीडीओ के विरूद्ध विभाग को आरोप पत्र समर्पित कर अपना मंतव्य भी सौंपा था। बीडीओ द्वारा समर्पित स्पष्टीकरण और डीएम के सौंपे आरोप पत्र और मंतव्य की समीक्षा के पश्चात ग्रामीण विकास विभाग ने कार्रवाई की है। डीएम द्वारा प्रतिवेदित आरोप को गंभीर मान विभागीय कार्रवाई संचालित करने का नर्णिय लिया गया। इसके लिए मीण विकास विभाग पटना के अपर सचिव नन्द किशोर साह को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया है। जबकि उपस्थापन पदाधिकारी नियुक्त करने के लिए मुंगेर डीएम को नर्दिेशित किया है।

मामले पर बोले डीएम: डीएम अवनीश कुमार सिंह ने कहा कि विकास योजनाओं में गड़बड़ी अथवा वत्तिीय अनियमितता करने वाले किसी भी पदाधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। अपने कार्यकाल के दौरान बीडीओ मृत्युंजय कुमार द्वारा कई योजनाओं के क्रियान्वयन में वत्तिीय अनियमितता की गई थी, कई कार्यों में काम से ज्यादा राशि की निकासी कर ली गई थी। जांच में अनियमितता सामने आने पर बीडीओ के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आरोप पत्र के साथ जांच प्रतिवेदन ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।