विभाग के आदेश पर प्रतिनियुक्ति समाप्त करने की प्रक्रिया में जुटा स्वास्थ्य विभाग
मुंगेर में, बिहार सरकार के निदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा 21 मार्च को जारी आदेश के तहत जीएनएम नर्सिंग स्टाफ और नर्सिंग ट्यूटर को उनके मूल पदस्थापन पर भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है। सभी कर्मियों...

मुंगेर, निज संवाददाता । निदेशालय स्वास्थ्य सेवाएं बिहार सरकार के निदेशक प्रमुख डा.प्रमोद कुमार सिंह द्वारा 21 मार्च 25 को जारी आदेश के आलोक में जिले में प्रतिनियुक्त जीएनएम नर्सिंग स्टाफ एवं नर्सिंग टयूटर कर्मियों को अपने मूल पदस्थापन पर भेजने की प्रक्रिया सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा आरंभ कर दी गई है। पत्र में स्पष्ट है कि नियुक्ति प्राधिकार की अनुमति के बिना किसी एएनएम, जीएनएम एवं नर्सिंग ट्यूटर की प्रतिनियुक्ति नहीं की जानी है। तथा जो भी कर्मी अभी तक प्रतिनियुक्ति स्थल पर बने हैं, उन्हें तत्काल अपने मूल पदस्थापन स्थल पर कार्य करने हेतु विरमित करें। निदेशक प्रमुख (नर्सिंग) के पत्र का हवाला देते हुए एएनएम स्कूल मुंगेर में प्रतिनियुक्त नर्सिंग ट्यूटर मो.अर्श आलम की प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए अपने मूल पदस्थापन स्थल एएनएम स्कूल तारापुर में योगदान करने का निर्देश दिया है। हालांकि कई जीएनएम एवं नर्सिंग स्टाफ अभी भी प्रतिनियुक्ति पर बने हैं। इस संबंध में सिविल सर्जन डा. विनोद कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रतिनियुक्ति पर रहने वाले एएनएम, जीएनएम और नसिंर्ग ट्यूटर की सूची तैयार की जा रही है। सभी को अपने मूल पदस्थापन स्थल के लिए विरमित किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।