BJP Activist Conference Held in Dariyapur Strengthening Party for Upcoming Elections केन्द्र सरकार की विकास योजना से जन-जन को कराएं अवगत, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsBJP Activist Conference Held in Dariyapur Strengthening Party for Upcoming Elections

केन्द्र सरकार की विकास योजना से जन-जन को कराएं अवगत

धरहरा के दरियापुर में भाजपा का जमालपुर विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई। पार्टी के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाओं को लोगों तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 12 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
केन्द्र सरकार की विकास योजना से जन-जन को कराएं अवगत

धरहरा,एक संवाददाता। प्रखंड के इंद्रलोक उत्सव भवन दरियापुर में शुक्रवार को भाजपा का जमालपुर विधानसभा स्तरीय सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के सामने दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जिला महा मंत्री अमरीष चन्द्र उर्फ डिक्की सिंह ने कहा कि भाजपा समर्पित कार्यकर्ताओं की वजह से निरंतर मजबूत हो रही है। उन्होंने बताया कि पार्टी ने लगातार तीसरी बार देश की सत्ता हासिल की है। वर्तमान में 20 से अधिक राज्यों में भाजपा या तो अकेले या सहयोगी दलों के साथ सरकार चला रही है। सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन की अध्यक्षता धरहरा प्रखंड अध्यक्ष चन्द्रचूड़ साक्षी ने की। उन्होने कार्यकर्ताओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ को जन- जन तक पहुंचाने को कहा। साथ ही पार्टी से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में अभी से जुट जाने का आह्वान किया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष अरूण कुमार पोद्दार, निशुतोष कुमार, क्रिस्टो सिंह, कर्नल अरुण कुमार सिंह, करुणाकर सिंह, राजू कुमार, प्रेम सिंह आिद मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।