Government Outreach Special Development Camp Held in Munger for SC ST Beneficiaries राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ घर बैठे उपलब्ध कराना शिविर का उद्देश्य: डीएम, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsGovernment Outreach Special Development Camp Held in Munger for SC ST Beneficiaries

राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ घर बैठे उपलब्ध कराना शिविर का उद्देश्य: डीएम

फोटो मुंगेर-5, शनिवार को सदर प्रखंड की जानकीनगर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में लाभुकों को राशन कार्ड वितरण करते डीएम अवनीश कुमार सिंह

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSun, 27 April 2025 04:50 AM
share Share
Follow Us on
राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ घर बैठे उपलब्ध कराना शिविर का उद्देश्य: डीएम

मुंगेर, निज प्रतिनिधि। डा.अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत शनिवार को सदर प्रखंड की जानकी नगर पंचायत के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में सरकार आपके द्वार -सह- विशेष विकास शिविर का आयोजन डीएम अवनीश कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस अवसर पर डीएम ने उपस्थित ग्रामीणों को जहां उनके लिए राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से दिए जा रहे लाभों की जानकारी दी, वहीं कई लाभुकों के बीच राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों का वितरण किय। साथ ही स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र में महिला की गोद भराई भी डीएम की ओर से किया गया। मौके पर एसडीओ सदर शैलेंद्र कुमार, उप निदेशक सांख्यिकी आनन्द प्रकाश, स्थानीय मुखिया सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

इस अवसर पर डीएम ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा आप लोगों के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिसका आप सभी अधिक से अधिक लाभ उठाएं। इस तरह के शिविर लगाने का मुख्य उद्देश्य सरकार आपके द्वार के तहत आप सबों को राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ घर बैठे उपलब्ध कराना है।

उन्होंने कहा कि सरकार आप सबों के प्रति अत्यंत ही गंभीर है और आप सबों को उनके द्वारा संचालित योजनाओं का ससमय लाभ मिल सके इसके लिए सरकार आपके द्वार -सह- विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि आप नि:संकोच किसी भाग दौड़ के आसानी से अपना कार्य करा सकें। उन्होंने कहा कि यदि आप सबों को किसी भी प्रकार के कोई दस्तावेज निर्माण में कोई बिचैलिया तंग परेशान करे अथवा अवैध राशि की मांग करे तो तत्काल उसकी शिकायत संबंधित पदाधिकारी अथवा सीधे मेरे मोबाइल पर सम्पर्क कर मुझे भी दे सकते हैं। तत्काल ऐसे तत्वों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यक्रम में मुखिया संजीव कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।