8 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गश्ती करें तेज,
जमालपुर रेल जिला में मासिक अपराध समीक्षात्मक गोष्ठी का आयोजन किया गया। एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने बैठक की अध्यक्षता की। अप्रैल में 14 समर स्पेशल ट्रेनों के संचालन की योजना है। बैठक में विभिन्न...

जमालपुर। निज प्रतिनिधि रेल जिला जमालपुर के एसआरपी कार्यालय में मंगलवार को मासिक अपराध समीक्षात्मक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अध्यक्षता एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने की, तथा संचालन रेल डीएसपी जमालपुर मनीष आनंद एवं किऊल डीएसपी एजाज हाफिज मनी ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में रेल जिला क्षेत्र के विभिन्न थानाध्यक्षों व मुख्यालय पदाधिकारियों के साथ मार्च माह की मासिक क्राइम समीक्षात्मक बैठक की गयी है। मौके पर एसआरपी रमण कुमार चौधरी ने कहा कि अप्रैल माह की शुरूआत में ईर्स्टने रेलवे कोलकाता प्रशासन ने करीब 14 जोड़ी समर स्पेशल ट्रेनें चलाने का आदेश दिया है, इसमें मालदा मंडल में करीब आठ ट्रेनें गुजरने वाली है।
वहीं संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर संभावित कार्रवाई करने आदेश दिया। तथा कहा कि कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर जमालपुर के अंचल निरीक्षक सुदीन राम, झाझा के रेल अंचल निरीक्षक प्रमीला, साइबर रेल थाना जमालपुर के अंचल निरीक्षक धमेंद्र कुमार, जमालपुर के अभियोजन विभाग कोषांग प्रभारी इन्तेखाब अहमद, जमालपुर रेल थाना के एसएचओ स्वराज कुमार, भागलपुर के एसएचओ उमेश प्रसाद, किऊल के एसएचओ नसीम अहमद, झाझा के एसएचओ वृंद कुमार, जमुई के एसएचओ मनोज देव, नवादा के एसएचओ मसुदन पासवान, शेखपुरा के एसएचओ योगेंद्र प्रसाद, बड़हिया के एसएचओ श्यामनंद चौधरी, जमालपुर के प्रभारी प्रवेक्षक संतोष कुमार ओझा, जमालपुर के अपराध प्रवचक राहुल कुमार सहित अन्य मौजूद थे। इधर, रेल जिला जमालपुर के अभियोजन प्रभारी संदीप पाठक का पटना निगरानी विभाग में स्थानांतरण पर जवानों व अधिकारियों ने विदाई समारोह आयोजित कर सम्मातिन किया।
11 विषयों पर निर्देश का करें अनुपालन
एसआरपी ने कुल 11 विषयवार बिन्दुओं पर भी जोर डाला, तथा कहा कि सीसीटीएनएस समय पर क्रियांवित करें, बरामद व विमुक्त बच्चों को बाल कल्याण समिति को सुपुर्द करें, नशाखुरानी गिरोह का दस वर्षों का रिकॉड पर गतिविधियां पर कार्रवाई, लंबित सभी कांडों का जल्द निष्पादन, कुर्की-जब्ती व वारंटी पर कार्रवाई, महिला हेल्थ डेस्क पर संबंधित कार्रवाई, आगामी त्योहारों व विश्व श्रावणी मेला को लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाए, नए कानून साझा करने, महाकुंभ मेला से लौटने और जाने वाले यात्रियों की विशेष सुरक्षा करें, तीन नए कानून का अनुपालन करें, जीरो एफआईआर पर 48 घंटे के अंदर प्राथमिकी दर्ज करें सहित अन्य विषयों पर जोर दिया।
माह में रेल जिला जमालपुर की उपलब्धियां
जमालपुर रेल जिला अंतर्गत कांडों में कुल 25 गिरफ्तारियां कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। रेल अधिनियम के तहत एक व्यक्ति को रेल सुरक्षा बल को सुपुर्द किया गया। मार्च माह में कुल 17 वारंट और 3 कुर्की का निष्पादन किया। मद्यनिषेध में कुल 24 कांड दर्ज की गयी। तथा जिसमें विदेशी शराब 406.815 लीटर एवं देसी शराब में 236.6 लीटर यानि कुल 643.415 लीटर शराब बरामद की गयी है। इसमें कुल 12 में एक शराब पीने में गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा विशेष अभियान के तहत कुल 29 मोबाइल, 1 देसी कट्टा, 5 पीस गोली, 10.187 किलोग्राम गांजा भी बरामद किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।