Power Outages Increase in Bariyarpur Amid Rising Temperatures एनएच 80 कार्य को ले लिया जा रहा शटडाउन, गर्मी में लोग हो रहे परेशान, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsPower Outages Increase in Bariyarpur Amid Rising Temperatures

एनएच 80 कार्य को ले लिया जा रहा शटडाउन, गर्मी में लोग हो रहे परेशान

बरियारपुर में गर्मी बढ़ने के साथ बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गई है। एनएच 80 के काम के कारण कई बार बिजली की आपूर्ति बंद की गई है, जिससे उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है। पिछले एक सप्ताह में दो दिन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 7 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
एनएच 80 कार्य को ले लिया जा रहा शटडाउन, गर्मी में लोग हो रहे परेशान

बरियारपुर, निज संवाददाता। गर्मी बढ़ने के साथ बरियारपुर में बिजली की आंख मिचौली शुरू हो गयी है। कभी एनएच 80 के चल रहे काम को लेकर तो कभी तार टूटकर गिरने पर बिजली आपूर्ति बंद की जा रही है। बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। एक सप्ताह में दो दिन पूरे दिन बिजली आपूर्ति बंद रही। बरियारपुर में एनएच 80 के चौड़ीकरण के कार्य के लिए कार्य एजेंसी की ओर से बिजली पोल पहले सड़क के बगल में गाड़ा गया। लेकिन नाला निर्माण के बाद बिजली पोल को फिर हटाया जा रहा है। पोल हटाने के लिए बिजली काटी जा रही है। बरियारपुर से लेकर कलारामपुर तथा महादेवा तक कई जगहों पर पक्की नाला के बीच में ही बिजली का पोल खड़ा है। 29 मार्च और 3 अप्रैल को 11 बजे से 4 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद की गयी थी।

बिजली उपभोक्ताओं में बढ़ रहा आक्रोश: गर्मी के मौसम में बिजली आपूर्ति बंद किए जाने से उपभोक्ताओं में आक्रोश बढ़ रहा है। उपभोक्ता प्रशांत कुमार, शैलेंद्र कुमार सिंह, राहुल कुमार, विजय सिंह आदि ने कहा कि एनएच 80 कार्य एजेंसी को पोल हटाने का काम गर्मी से पहले करना चाहिए थे। बिजली नहीं रहने गर्मी में काफी दिक्कत हो रही है।

एनएच 80 के कार्यपालक अभियंता साकेत कुमार ने कहा कि कई जगह नया बिजली ट्रांसफार्मर लगाने तथा सड़क किनारे से बिजली पोल हटाने को लेकर शटडाउन लिया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।