174 गर्भवती महिलाओं की हुई जांच, दी गई जरूरी सलाह
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में शुक्रवार को 174 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच की गई। जांच में ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, अल्ट्रासाउंड आदि की...

हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में 174 गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच शुक्रवार को की गई। जांच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुबोध कुमार, डॉ. शुभ्रा, डॉ. अर्चना और डॉ. प्रदीप की देखरेख में हुई। महिलाओं का ब्लड प्रेशर, ब्लड ग्रुप, हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, एचआईवी, अल्ट्रासाउंड, सीबीसी और एचबीएसएजी की जांच की गई। वजन और लंबाई भी मापी गई। डॉ. सुबोध कुमार ने बताया कि जांच के दौरान गर्भावस्था की स्थिति का आकलन किया जाता है। किसी प्रकार की कमी मिलने पर दवा और सुझाव दिए जाते हैं। उन्होंने बताया कि हर माह तय तिथि पर यह जांच की जाती है।
गर्भावस्था के दौरान चार बार एएनसी जांच जरूरी होती है। इससे प्रसव के समय जटिलता से बचा जा सकता है। शिविर में फार्मासिस्ट नीरज कुमार, पूजा कुमारी, सीएचओ अनुराधा कुमारी, स्वाति कुमारी, प्रबंधक उमेश कुमार, नवल किशोर, पप्पू कुमार सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।