Surge in Hospital Patients Due to Heatwave Diarrhea and Fever Cases Rise तेज धूप व बढ़ती गर्मी से अस्पताल में बढ़ें मरीज, Saharsa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSaharsa NewsSurge in Hospital Patients Due to Heatwave Diarrhea and Fever Cases Rise

तेज धूप व बढ़ती गर्मी से अस्पताल में बढ़ें मरीज

नवहट्टा में तेज धूप और गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। पेट दर्द, उल्टी, दस्त और बुखार से ग्रसित मरीजों की संख्या सौ से अधिक हो गई है। बच्चों में डायरिया और बुखार के मामलों में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहरसाMon, 12 May 2025 03:40 AM
share Share
Follow Us on
तेज धूप व बढ़ती गर्मी से अस्पताल में बढ़ें मरीज

नवहट्टा, एक संवाददाता। बीते चार दिनों से बढ़ रही तेज धूप व गर्मी के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी देखी जा रही है। पेट दर्द, उल्टी, दस्त व बुखार के मरीजों की बढ़ती संख्या से अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या सौ से अधिक दर्ज की जा रही है। बच्चों में बढ़ रही डायरिया व बुखार से जहां परिजन परेशानी में आ गए हैं वहीं चिकित्सकों द्वारा खान पान में एहतियात बरतने की सलाह दी जा रही है। पेट दर्द हो अथवा तेज बुखार की चपेट में आ गए बच्चों को सीएचसी नवहट्टा अस्पताल में भर्ती कर उपचार कर रहे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा संजीव कुमार सिंह ने धुप व गर्मी में अचानक से हुई बढ़ोतरी होने को बीमारी बढ़ने का प्रमुख कारण बताया है।

बच्चों में फास्ट फूड व जंक फूड के बढ़ रही चलन सहित खतरनाक रसायन वाले पेय पदार्थ के सेवन से बच्चों के पेट में संक्रमण फैल रहा है। जानकारी के अभाव में बच्चों द्वारा नुकसानदेह पदार्थ का सेवन किया जा रहा है जिससे बच्चों के आंत में बढ़ रही संक्रमण कभी कभी जानलेवा भी साबित हो सकता है। धुप से बचने व लगातार पानी का सेवन करते हुए खान पान में एहतियात बरतने की सलाह चिकित्सकों द्वारा दी जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।