Revenge Killing Amrish Murdered After Altercation Over Harassment Incident आठ मई को ही लिख दी गई थी अमरीश की हत्या की पटकथा, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsRevenge Killing Amrish Murdered After Altercation Over Harassment Incident

आठ मई को ही लिख दी गई थी अमरीश की हत्या की पटकथा

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपी घटना के बाद से अमरीश की तलाश में लगे हुए थे। रविवार को वह रास्ते में अकेला मिला तो आरोपियों को मौका

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाMon, 12 May 2025 03:41 AM
share Share
Follow Us on
आठ मई को ही लिख दी गई थी अमरीश की हत्या की पटकथा

पिटाई का बदला लेने के लिए आरोपी घटना के बाद से अमरीश की तलाश में लगे हुए थे। रविवार को वह रास्ते में अकेला मिला तो आरोपियों को मौका मिल गया। उन्होंने बुरी तरह पीटकर अमरीश की हत्या कर दी। परिजनों के मुताबिक बीती 8 मई सतेड़ा गांव में अमरीश की एक रिश्तेदार युवती की शादी थी। अमरीश के गांव के कई युवक भी इस शादी में गए हुए थे। आरोप है कि युवक युवती से छेड़छाड़ कर रहे थे। अमरीश ने विरोध किया तो युवकों में उसे धमकाना शुरू कर दिया। अमरीश ने एक की पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी घर चले आए।

बताया जा रहा है कि वह तभी से बदला लेने की फिराक में लगे थे। ग्रामीणों ने इन युवकों को कई बार एक साथ घूमते हुए देखा था। रविवार सुबह अमरीश के परिजन अपने खेत पर ईख की बुवाई कर रहे थे। अमरीश भी बुवाई कराने जा रहा था कि आरोपियों ने पूर्व प्रधान बिजेंद्र के खेत के नजदीक उसे रास्ते में घेरकर बुरी तरह पीटा, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि अमरीश को इस बात का आभास नहीं था कि आरोपी ऐसी घटना भी कर सकते हैं, इसलिए वह अकेला ही खेत पर जा रहा था। अमरीश ने हत्यारों से किया था जमकर संघर्ष हसनपुर। मौका मुआयने के बाद पुलिस का मानना है कि अमरीश ने हत्या से पहले हमलावरों से बचाव की पूरी कोशिश की थी। उसकी हमलावरों से झड़प भी हुई थी। हमलावरों की बाइक का इंडिकेटर भी टूट गया था। इसी बीच एक हमलावर ने अमरीश के सिर पर फावड़े का प्रहार कर दिया, जिससे वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर गया। घटना के बाद आरोपी अपने चप्पल- जूते छोड़कर भाग निकले। मां बोली बेटे के हत्यारों को मिले फांसी सजा हसनपुर। अमरीश की हत्या की खबर लगते ही परिजन व गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। अमरीश की मां सर्वेश देवी बेटे के शव को देखकर बेहोश हो गई। होश आने पर वह पुलिस अधिकारियों से रोते हुए कहने लगी कि उसके बेटे की हत्या करने वालों को फांसी की सजा दिलाई जाए। मौके पर मौजूद सीओ दीप कुमार पंत ने कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया। हर कोई घटना से स्तब्ध है। पुलिस के मुताबिक अमरीश की हत्या करने के आरोपी भी उसी के बिरादरी के हैं। उनके घर भी कुछ दूरी पर हैं। हत्या के बाद हत्यारे व उनके परिजन घर बंद कर फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में रिश्तेदारी व अन्य परिचितों के यहां दबिश डाल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।