जिले के सभी पेट्रोल पम्पों के माप की शुद्धता की होगी जांच
सहरसा जिले में सभी पेट्रोल पंपों की शुद्धता की जांच की जाएगी। माप तौल विभाग उपभोक्ताओं को सही मात्रा में तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जांच करेगा। 14 से 17 मई तक विभिन्न अनुमंडलों में जांच की...

सहरसा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में संचालित सभी पेट्रोल पंप की शुद्धता की जांच की जाएगी। माप तौल विभाग पेट्रोल पंपों के माप की शुद्धता की जांच करता है। जिससे उपभोक्ताओं को सही मात्रा में तेल की आपूर्ति हो सके। नियमानुसार माप तौल विभाग यह सुनिश्चित करता है कि पेट्रोल पंप सही माप के उपकरणों का उपयोग करें और किसी भी त्रुटि या हेरफेर न करें ताकि उपभोक्ताओं को नुकसान नहीं हो। माप तौल विभाग पेट्रोल पंपों पर उपयोग किए जाने वाले माप उपकरणों में जैसे, नोजल, मीटरिंग सिस्टम की जांच करेंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि पेट्रोल पंप द्वारा सही माप द्वारा लोगों को पेट्रोल डीजल दे रहे हैं।
जांच में गड़बड़ी पाये जाने पर माप तौल विभाग द्वारा संबंधित पेट्रोल पंप के विरुद्ध कार्रवाई कर सकते हैं। पेट्रोल पंप जांच के लिए माप तौल विभाग द्वारा तिथि वार निधारित की है। जानकारी अनुसार 14 एवं 15 मई को सदर अनुमंडल तहत तथा 16 एवं 17 मई को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल तहत की सभी पेट्रोल पंप की शुद्धता की जांच की जाएगी। इसके लिए सहायक नियंत्रक माप तौल विभाग ने डीएम को पत्र देकर पेट्रोल पंप की शुद्धता जांच के क्रम में कोई अनहोनी न हो इसके लिए दंण्डाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की मांग की है।माप तौल विभाग ने पत्र में कहा कि सहरसा जिला अन्तर्गत स्थित पेट्रोल पम्पों के माप की शुद्धता की जांच करना अति आवश्यक है, ताकि उपभोक्ता को सही माप में तेल की आपूर्ति हो सके। इसके लिए अनुमंडलवार जांच की तिथि निधारित कर दी गई है। इसकी जानकारी एसपी सहित डिवीजनल रिटेल सेल्स हेड आईओसीएल बेगूसराय, विक्रय पदाधिकारी बीपीसीएल, विक्रय पदाधिकारी एचपीसीएल, नियंत्रक माप एवं तौल, पटना को भी प्रतिलिपि भी दी गई है। जिले में लगभग 55 विभिन्न कंपनियों के पेट्रोल पंप : जिले में लगभग 55 पेट्रोल पंप विभिन्न कंपनियों द्वारा संचालित की जा रही है। हालांकि इसमें लगभग आठ पेट्रोल पंप विभिन्न कारणों से बंद हो गया है। जिससे अभी लगभग 3 बायो डीजल पंप सहित 47 पेट्रोल पंप चल रहा है। जिस पेट्रोल पंप पर पेट्रोल सहित डीजल लोगों को दिया जाता है। चार विभिन्न कंपनियों का पेट्रोल पंप : जानकारी अनुसार जिले में बीपीसीएल यानी भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, एचपीसीएल यानी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड, आईओसीएल इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन एवं बायोडीजल कंपनियों द्वारा जिले में पेट्रोल डीजल दी जा रही है। सभी कंपनियों का किलोमीटर के मुताबिक दर निधार्रित है। जिले में तीन बायोडीजल पंप : जिले में अगवानपुर, बैजनाथपुर एवं बनमाईटहरी सहित तीन बायोडीजल पंप है। इस पंप पर सामान्य पेट्रोल पंप से कम दर पर तय है। बायो डीजल पंप के कागजात की जल्द होगी जांच : विभाग से मिली जानकारी अनुसार बायो डीजल पंप की कागजात की जांच के लिए सभी को नोटिस दिया गया है। जानकारी अनुसार पूर्व में मधुलिका बायो डीजल पंप द्वारा कागजात सही नहीं रहने पर बंद कर दिया गया था। हालांकि कागजात दुरूस्त करने पर फिर चालू किया गया है और फिर जांच किया जाएगा। उपभोक्ता शिकायतें भी करा सकते दर्ज यदि उपभोक्ता को माप में कोई त्रुटि दिखाई देती है, तो वे माप तौल विभाग में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। हालांकि अभी तक माप तौल विभाग को कोई शिकायत नहीं मिली है। सहायक नियंत्रक पद प्रभार में मात्र एक निरीक्षक : माप तौल विभाग के सहायक नियंत्रक का पद वर्षों से प्रभार में चल रहा है। जानकारी अनुसार समस्तीपुर के सहायक नियंत्रक सहरसा के प्रभार में है। अभी माप तौल विभाग सहरसा में मात्र एक निरीक्षक है। वहीं अन्य कर्मी भी विभाग में नहीं है। स्थिति यह है कि निरीक्षक द्वारा जांच या छुट्टी में जाने पर माप तौल विभाग कार्यालय बंद रहता है। कहते निरीक्षक : जिले में संचालित सभी पेट्रोल पंप की शुद्धता की जांच के लिए सहायक नियंत्रक द्वारा तिथि निधार्रित की गई है। तय तिथि तहत सभी पेट्रोल पंप की जांच की जाएगी। विनय कुमार विनीत, निरीक्षक, माप तौल विभाग फोटो, शहर में संचालित पेट्रोल पंप।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।