20 मई से शुरू होगी खरीफ का बीज वितरण
खगड़िया जिले के किसान 20 मई से सरकारी योजनाओं के तहत खरीफ फसल के लिए बीज प्राप्त कर सकेंगे। कृषि निदेशक ने सभी अधिकारियों को बीज वितरण की समय सीमा की जानकारी दी है। किसानों को ऑनलाइन आवेदन करने के बाद...

खगड़िया । नगर संवाददाता जिले के किसान सरकारी स्तर पर खरीफ फसल को लेकर विभिन्न योजनाओं के तहत आगामी 20 मई से बीज ले सकते हैं। इस संबंध में कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह ने सभी डीएओ व एसएओ को पत्र भेजकर बीज वितरण के समय सीमा निर्धारण की जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना समेत विभिन्न योजना के तहत किसानों से आगामी 20 जून तक आवेदन लिया जाएगा। वहीं किसानों के बीच बीज का वितरण आगामी 20 मई से शुरू की जाएगी। आगामी 30 जून तक किसान बीज का उठाव कर सकते हैं।
बताया जा रहा है कि किसानों को सरकारी स्तर पर बीज लेने के लिए पहले विभाग के वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन करना होगा। ऑनलाईन आवेदन करने के बाद किसानों को बीज के उठाव के लिए आदेश दिए जाएंगे। जिससे किसान बीज का उठाव कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।