9 वर्ष बाद भी सरकारी आईटीआई कालेज में पढ़ाई शुरू नहीं होने पर श्रम संसाधन मंत्री का फूंका पुतला
रविवार को हवेली खड़गपुर के रमनकाबाद पश्चिम पंचायत में आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई शुरू नहीं होने पर छात्र राजद के महासचिव ईशु यादव के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। छात्रों ने मंत्री संतोष कुमार सिंह का...

हवेली खड़गपुर, हिन्दुस्तान टीम। रविवार को प्रखंड की रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के जटातरी सीटरडोह स्थित सरकारी आईटीआई कालेज में अबतक पढ़ाई शुरू नहीं किए जाने को लेकर छात्र राजद के प्रदेश महासचिव ईशु यादव के नेतृत्व में संबंधित विभाग के मंत्री संतोष कुमार सिंह का पुतला फूंका गया। आईटीआई कालेज के मुख्य द्वार के समीप छात्र राजद के कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण और युवाओं ने भी आईटीआई कॉलेज में अबतक पढ़ाई शुरू नहीं किए जाने को लेकर आक्रोश जताया और श्रम संसाधन विभाग के मंत्री और संबंधित विभाग की कार्यशैली और पढ़ाई शुरू किए जाने में हो रही लेट लतीफी पर सवाल उठाया। ईशु यादव ने बताया कि आईटीआई कॉलेज का निर्माण पूरा नहीं होने से यहां नामांकित छात्रों को 15 किलोमीटर दूरी तय कर तारापुर के आईटीआई कॉलेज जाकर पढ़ाई करनी पड़ रही है।
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य यह है कि हवेली खड़गपुर अनुमंडल के लोग दो विधायक, दो सांसद चुनते हैं साथ ही इस विधानसभा से उपमुख्यमंत्री भी हैं। फ़िर भी शिक्षा के क्षेत्र में आज भी ऐसे लापरवाह संवेदक पर कार्रवाई नहीं करना दुर्भाग्यपूर्ण है। पूर्व में इस कॉलेज के प्राचार्य के द्वारा 31 जनवरी इसके बाद 31 मार्च तक का समय लिया गया लेकिन आईटीआई कॉलेज में पढ़ाई शुरू नहीं हो सकी है। अनिल कुमार सोरेन ने कहा इस कॉलेज के नाम पर आउटसोर्सिंग के तहत स्थानीय लोगों को बहाल नहीं कर बाहरी लोगों का चयन किया गया है। जो सरकार के गाइडलाइन की अवहेलना है। वहीं छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि आईटीआई कॉलेज का निर्माण शीघ्र पूरा नहीं हुआ और पढ़ाई शुरू नहीं कराई गई, तो वे आने वाले दिनों में उग्र आंदोलन करेंगे। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कॉलेज के शुरू होने से क्षेत्र के सैकड़ों युवाओं को तकनीकी शिक्षा का लाभ मिलेगा, लेकिन सरकारी उदासीनता के कारण अब तक छात्र सिर्फ इंतजार कर रहे हैं। इस मौके पर रामजी बासकी, कल्लू हांसदा, सागर प्रताप सिंह, राजू कुमार, विभाष कुमार, राहुल कुमार, गोपी, बदल, अमरजीत सौरभ, निशिकांत, गोलू, अभिषेक, रोहन समेत कई छात्र एवं छात्र राजद कार्यकर्ता और ग्रामीण युवा मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।