Tragic Incidents at Dharhara Railway Station Woman Found Dead Young Man Severely Injured रेल ट्रैक से महिला का क्षतविक्षत शव बरामद, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsTragic Incidents at Dharhara Railway Station Woman Found Dead Young Man Severely Injured

रेल ट्रैक से महिला का क्षतविक्षत शव बरामद

धरहरा रेलवे स्टेशन के पास पुलिस ने एक 32 वर्षीय महिला अवंतिका का क्षतविक्षत शव बरामद किया। महिला मंगलवार को घर से निकली थी। दूसरी घटना में, चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक युवक गिरकर गंभीर रूप से घायल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 6 March 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
रेल ट्रैक से महिला का क्षतविक्षत शव बरामद

धरहरा,एक संवाददाता। किउल-जमालपुर रेलखंड में धरहरा रेलवे स्टेशन के पास बुधवार को ट्रैक पर से पुलिस ने एक 32 वर्षीय महिला का क्षतविक्षत शव बरामद किया। महिला की पहचान धरहरा गांव निवासी स्व. रामानंद सिंह की पुत्री अवंतिका के रूप मे हुई। शव स्टेशन के पूर्वी छोर पोल संख्या 370/0 के पास पाया गया। जानकारी के अनुसार महिला मंगलवार की शाम सात बजे घर से निकली थी। इस दौरान घरवालों ने काफी खोजबीन किया, परंतु पता नहीं चला। सुबह शौच के लिए निकले लोगों ने महिला के शव को देखा। उसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस व रेल पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त बतायी जा रही है। रेल पुलिस के अवर निरीक्षक अल्विना ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

--------बॉक्स

ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरा युवक, दोनों पैर कटा

धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक युवक गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका दोनों पैर कट गया। जख्मी युवक बेकापुर मुंगेर निवासी पत्थर साह का पुत्र हरि ओम साह है। यात्री एवं रेल सुरक्षा बल के सहयोग से जख्मी युवक को उचित इलाज के लिए एंबुलेंस से अस्पताल ले जाया गया। स्टेशन अधीक्षक ललित कुमार ने बताया प्लेटफॉर्म संख्या दो पर डाउन गया-जमालपुर ट्रेन रूकी थी। एक युवक कुछ सामान खरीदने के लिए उतरा। इसी बीच ट्रेन खुल गई। युवक चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान गिर पड़ा। ट्रेन की चपेट मे आने से उसका दोनों पैर कट गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।