बड़ी दुर्गा मंदिर में पर्यटकों को दी गई केंडिल जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि
खड़गपुर के बड़ी दुर्गा मंदिर में मंगलवार को श्रीनगर के पहलगाम में आतंकियों द्वारा 28 पर्यटकों की हत्या पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा ने घटना की निंदा की और...

हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। मंगलवार की देर शाम नगर के बड़ी दुर्गा मंदिर प्रांगण में श्रीनगर के पहलगाम में पाक परस्त आतंकियों के द्वारा 28 पर्यटकों की निर्मम हत्या को लेकर श्रद्धांजलि समर्पित किया गया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के पूर्व महाआरती और केंडिल जलाकर दिवंगत आत्माओं के प्रति श्रद्धांजलि समर्पित किया गया। महिला और पुरुष श्रद्धालुओं ने पहलगाम की आतंकी घटना में पर्यटकों की नृशंस हत्या की निंदा की और मृतक और मृतक के परिवार के प्रति संवेदना प्रकट किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष राकेश चंद्र सिन्हा ने कहा कि पहलगाम में पर्यटकों पर जिस प्रकार आतंकियों ने हमला कर उन्हें मौत के घाट उतारा है वह निंदनीय है।
धर्म पूछकर आतंकियों ने 28 पर्यटकों में 27 हिन्दू पर्यटकों की हत्या कर देश की भावना के साथ खिलवाड़ किया है। ऐसे तत्व और उन्हें पनाह देने वाले पाकिस्तान पर अविलंब कार्रवाई की जाए। इस मौके पर राजीव रंजन सोनू, प्रभाकर सिंह, सुभाष झा, मित्तन साह, रामखेलावन स्वर्णकार, विवेक केशरी, सुमित ठाकुर, लक्ष्य कुमारी, तनिषा कुमारी आदि समेत अनेक धर्मानुरागी महिला, पुरुष मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।