विभिन्न संगठनों, समासेवियों व पत्रकारों ने दिवंगत छायाकार को दी श्रद्धांजलि
मुंगेर में दिवंगत वरिष्ठ प्रेस छायाकार सुबोध सागर के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विभिन्न संगठनों और पत्रकारों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। विधायक और वरिष्ठ पत्रकारों...

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर के दिवंगत वरिष्ठ प्रेस छायाकार सुबोध सागर को शहर के विभिन्न संगठनों, समाजसेवियों एवं प्रिंट व इलेक्ट्रानिक जगत के पत्रकारों की ओर से बुधवार को श्रद्धाजंलि सभा आयोजित की गयी। बेलन बाजार स्थित आरआर पैलेस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में समाज के विभिन्न वर्गो के लोगों ने सुबोध सागर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने प्रेस छायाकार के रूप में सुबोध सागर के पांच दशकों के कार्यकाल का स्मरण किया। विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि सुबोध सागर की प्रेस छायाकार के रूप में जितनी प्रसिद्धि थी, वह उतने ही बेहतरीन इंसान थे।
वरिष्ठ पत्रकार कुमार कृष्णन ने कहा कि विकट परिस्थितियों में भी वह मुस्कुराते हुए अपने काम को अंजाम दिया करते थे। उनके पांच दशकों के पत्रकारिता जगत की यात्रा पर आधारित संस्मरणों को एकत्रित कर प्रकाशित किए जाने की जरूरत है। पत्रकार राणा गौरी शंकर सिंह, नीलकमल श्रीवास्तव, त्रिपुरारी मिश्र, मनीष ने कहा कि सुबोध सागर से बहुत कुछ सीखने का मौका मिला। प्रो. प्रकाश सिन्हा, अब्दुल्ला बुखारी, जफर अहमद, प्रो. तारकेशवर प्रसाद यादव ने कहा कि पत्रकारिता जगत में सुबोध सागर की अपनी अलग पहचान थी। लायंस क्लब के शुभंकर झा एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के हेमंत सिंह ने कहा ब्लिट्ज जैसे राष्ट्रीय स्तर के दैनिक अखबार में सुबोध सागर की ली हुई छपती थी। उन्होंने उस दौर में प्रेस छायाकार के रूप में अपना करियर शुरू की, जब अखबरों का एक ही संस्करण हुआ करता था। उस दौर में भी राष्ट्रीय स्तर की पत्र-पत्रिकाओं में मुंगेर की तस्वीर सुबोध सागर द्वारा ली गयी छपती थी। रोटरी क्लब के शिव कुमार रूंगटा ने कहा कि सुबोध सागर का व्यक्तित्व ही ऐसा था कि योग विद्यालय किसी कार्यक्रम में आने पर उन्हें स्वामी निरंजनानंद का स्नेह मिलता था। कार्यक्रम का संचालन कर रहे कौशल किशाोर पाठक ने कहा कि सुबोध सागर हमारे बीच भले ही न हो मगर प्रेस छायाकार के साथ समाज हित में उनके उल्लेखनीय कार्य हमेशा याद किए जाएंगे। कार्यक्रम में मौजूद दिवंगत सुबोध सागर के पुत्रों संजीव एवं संदीप कुमार भावुक हो आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में ये थे मौजूद: कार्यक्रम में डिप्टी मेयर खालीद हुसैन, बुलियन मर्चेंट एसेसियेशन के ललन ठाकुर, पत्रकार रजनीश, त्रिपुरारी मिश्र, अरूण कुमार, मधुसूदन आत्मीय, मनीष, प्रशांत, सज्ज्न गर्ग, राकेश मंडल मुंगेर मंच के संजय बब्लू, रविशंकर पांडेय, मधुरेन्द्र, राजन कुमार, तुषार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।