Waqf Reform Awareness Campaign Empowering Muslim Community with Waqf Act 2025 वक्फ कानून पसमांदा मुसलमानों के हक में : गौरव भाटिया, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsWaqf Reform Awareness Campaign Empowering Muslim Community with Waqf Act 2025

वक्फ कानून पसमांदा मुसलमानों के हक में : गौरव भाटिया

मुंगेर में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें वक्फ अधिनियम 2025 के बारे में जानकारी दी गई। मुख्य अतिथि गौरव भाटिया ने बताया कि यह अधिनियम गरीबों के हक को सुनिश्चित करेगा और पसमांदा मुसलमानों तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 8 May 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
वक्फ कानून पसमांदा मुसलमानों के हक में : गौरव भाटिया

मुंगेर, निज संवाददाता । वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत तोपखाना बाजार स्थित ए एस ट्रेनिंग सेंटर में बुधवार को एक गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोगों को वक्फ अधिनियम 2025 के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि इससे गरीबों का हक सिर्फ गरीबों को मिलेगा। मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के सचिव गौरव भाटिया, प्रदेश प्रवक्ता डा.अजफर शमसी ने वक्फ अधिनियम के संबंध में जानकारी दी। संचालन अशद शमसी ने किया। मुख्य अतिथि गौरव भाटिया ने कहा कि इस अधिनियम से पसमांदा मुसलमान और महिलाओं का सशक्तिकरण होगा।

यह बिल किसी धर्म या जाति के खिलाफ नहीं है। तथाकथित सेकुलर लोग इसका विरोध कर रहे हैं। आज 80 प्रतिशत वक्फ की जमीन पर माफियाओं का कब्जा है। इस कानून से वक्फ की सम्पत्ति में पारदर्शिता आएगी, वक्फ की सम्पत्ति से स्कूल, कॉलेज, हॉस्पीटल खुलेंगे। इससे गरीब मुसलमानों का लाभ होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश के मुसलमानों के एक हाथ में कुरान तथा दूसरे हाथ में कम्प्यूटर देखना चाहते हैं। गोष्ठी को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रवक्ता प्रो.शमसी ने कहा कि 31 प्रतिशत मुसलमान गरीबी रेखा से नीचे हैं। सच्चर कमेटी की रिपोर्ट में मुसलमानों की हालत दलितों से भी बदतर है। मौके पर मुंगेर विधायक प्रणव यादव, जिलाध्यक्ष डा.अरूण पोद्दार, बीएमएस अध्यक्ष असद शमसी, साहिन कौशर, समा परवीन, अबुल असीम, मेहताब आलम, आफताब आलम, रजी अहमद सहित काफी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।