मॉडल अस्पताल में आज से एक्स-रे कराएंगे मरीज
मुंगेर के मॉडल अस्पताल में बुधवार सुबह से एक्सरे सेवा शुरू होगी। सदर अस्पताल से सभी मशीनें मंगलवार शाम को मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दी गईं। अनिक्रा फाउंडेशन एजेंसी के तकनीशियन ने बताया कि मरीजों को...

मुंगेर, निज संवाददाता। मॉडल अस्पताल में बुधवार सुबह से एक्सरे सेवा आरंभ हो जाएगा। सदर अस्पताल में संचालित एक्सरे का सारा मशीन मंगलवार की शाम मॉडल अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। सदर अस्पताल में पीपीपी मोड पर मरीजों को नि:शुल्क एक्सरे की सुविधा उपलब्ध करा रही अनिक्रा फाउंडेशन एजेंसी के तकनीशियन राज कुमार ने बताया कि मॉडल अस्पताल में एक्सरे मशीन को शिफ्ट कर दिया गया है। बुधवार की सुबह से मरीजों को यही से सेवा प्रदान की जाएगी। वहीं मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड के लिए बेड, कार्डियेक मानिटर सहित अन्य उपकरण धीरे-धीरे शिफ्ट किया जा रहा है। एक दो दिन के अंदर इमरजेंसी वार्ड मॉडल अस्पताल में पूरी तरह शिफ्ट हो जाएगा। उपाधीक्षक डा.रमण ने बताया कि मॉडल अस्पताल में इमरजेंसी वार्ड का सारा सामान शिफ्ट होने के बाद एक दो दिन में इमरजेंसी सेवा मॉडल अस्पताल में आरंभ कर दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।