Muslim leaders resigned from JDU over Wakf Bill are not part of the party they are part of conspiracy said rajeev ranjan वक्फ बिल पर जदयू से इस्तीफा देने वाले मुस्लिम नेता पार्टी का हिस्सा नहीं, साजिश में शामिल हैं: राजीव रंजन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Muslim leaders resigned from JDU over Wakf Bill are not part of the party they are part of conspiracy said rajeev ranjan

वक्फ बिल पर जदयू से इस्तीफा देने वाले मुस्लिम नेता पार्टी का हिस्सा नहीं, साजिश में शामिल हैं: राजीव रंजन

वक्फ बिल पर जेडीयू से इस्तीफा देने वाले मुस्लिम नेताओं को पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने बाहरी बताया है। उन्होने कहा कि इस्तीफा देने वाले जो नेता जेडीयू का हिस्सा होने का दावा कर रहे हैं, वे वास्तव में पार्टी का हिस्सा नहीं हैं, साजिश का हिस्सा हैं।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSat, 5 April 2025 04:07 PM
share Share
Follow Us on
वक्फ बिल पर जदयू से इस्तीफा देने वाले मुस्लिम नेता पार्टी का हिस्सा नहीं, साजिश में शामिल हैं: राजीव रंजन

वक्फ संशोधन बिल को समर्थन देने के बाद जेडीयू से एक के बाद एक मुस्लिम नेताओं के इस्तीफे की झड़ी लग गई। करीब 6 नेता पार्टी छोड़ चुके हैं। जिसमें मोहम्मद कासिम अंसारी, नदीम अख्तर, नवाज मलिक, एम राजू नैयर और तबरेज सिद्दीकी अलीग शामिल हैं। इस मामले पर जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने इस्तीफा देने वाले नेताओं को बाहरी करार दिया है। उन्होने कहा कि इस्तीफा देने वाले जो नेता जेडीयू का हिस्सा होने का दावा कर रहे हैं, वे वास्तव में पार्टी का हिस्सा नहीं हैं। मोहम्मद कासिम अंसारी ने एआईएमआईएम से 2020 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ा था। इस्तीफा देने वाले एक नेता को जन सुराज के कार्यक्रम में देखा गया था। राजीव रंजन ने कहा यह एक साजिश है कि जेडीयू में अल्पसंख्यक खुश नहीं हैं।

राजीव रंजन ने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार अल्पसंख्यकों के कल्याण की गारंटी हैं। लोगों का मानना ​​है कि अगर नीतीश कुमार वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन करते हैं, तो मुसलमानों के हित के खिलाफ कुछ नहीं होगा। यह निश्चित रूप से मुसलमानों के लिए आशा की किरण है।

आपको बता दें इस मामले पर शनिवार को वक्फ बिल पर जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशरफ अंसारी और प्रवक्ता अंजुम आरा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक समाज के उत्थान के लिए बड़े पैमाने पर काम किया है। मुख्यमंत्री के रहते अल्पसंख्यक समाज के हितों की रक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं कर सकता है।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के खिलाफ कोर्ट जाएगी आरजेडी; विधेयक को बताया असंवैधानिक, जेडीयू को घेरा
ये भी पढ़ें:JDU के 5 सुझाव माने तब वक्फ बिल पर समर्थन दिया, मुस्लिम नेताओं ने संभाला मोर्चा
ये भी पढ़ें:वक्फ बिल के समर्थन से नुकसान नहीं! मुसलमाानों को नीतीश के काम पर भरोसा, बोली JDU

दोनों नेताओं ने कहा वक्फ संशोधन बिल को लेकर हमारी पार्टी ने पांच सुझाव दिए थे, वह सभी पांच सुझाव मान लिए गए हैं। इसके बाद ही जदयू की ओर से इस बिल को समर्थन दिया गया है। जदयू के प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में जदयू के तीन एमएलसी और अन्य नेता भी मौजूद थे। लेकिन किसी ने अपने विचार नहीं रखे, और प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही सभी उठकर चले गए।