119th Foundation Day Celebration of Veena Concert Club with Drama Festival वीणा कनसर्ट क्लब के स्थापना दिवस पर नाटक का मंचन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News119th Foundation Day Celebration of Veena Concert Club with Drama Festival

वीणा कनसर्ट क्लब के स्थापना दिवस पर नाटक का मंचन

मुजफ्फरपुर में वीणा कनसर्ट क्लब का 119वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर दो दिवसीय नाट्योत्सव का आयोजन किया गया। पहले दिन 'इमलीगढेर मणिकथा' नाटक का मंचन हुआ, जिसमें कई कलाकारों ने अपनी कला का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 10 May 2025 10:35 PM
share Share
Follow Us on
वीणा कनसर्ट क्लब के स्थापना दिवस पर नाटक का मंचन

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। वीणा कनसर्ट क्लब का 119वां स्थापना दिवस शनिवार को हरिसभा चौक स्थित क्ल्ब के सभागार में मनाया गया। इस अवसर पर क्लब से जुड़े लोगों द्वारा दो दिवसीय नाट्योत्सव का आयोजन किया गया है। पहले दिन क्लब की महिला सदस्यों के द्वारा अभिनीत नाटक इमलीगढेर मणिकथा प्रस्तुत किया गया। नाटक में भाग लेने वाले कलाकारों में झुमा दास, रमा बनर्जी, नूपुर गुहा, सोनाली सिन्हा, नीला बोस, अपर्णा रानी, पियाली चटर्जी, चन्दना गुहा, शुक्ला बोस, अनिकेत घोष, अभिषेक भट्टाचार्य, अयन बोस, मोनाली दास, आदित्य, निशांत, केशव, अंकुर, आयुष और उज्ज्वल ने अपनी कला की प्रस्तुति से लोगों को खूब मनोरंजन कराया।

इस नाटक का निर्देशन शियुली भट्टाचार्य ने किया। बिहार बंगाली समिति के देवाशीष गुहा ने बताया कि नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक करना और अपनी संस्कृति की याद को ताजा करना था। रविवार को इसी क्लब के सभागार में नैंसी-फैंसी नाटक का मंचन किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।