Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur News28-Hour Power Outage in Sahibganj Causes Distress for 400 000 Residents
मौसम : साहेबगंज में 28 घंटे गुल रही बत्ती
साहेबगंज में गुरुवार को 28 घंटे तक बिजली गायब रही, जिससे लगभग चार लाख लोग परेशान हुए। सुबह बारिश के दौरान बिजली कट गई और रात में आई। उपभोक्ताओं ने दैनिक कार्य में कठिनाई का सामना किया। एसडीओ ने बताया...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 10 April 2025 09:52 PM

साहेबगंज। साहेबगंज में गुरुवार को 28 घंटे बिजली गायब रही। इस कारण करीब चार लाख की आबादी परेशान रहे। गुरुवार अहले सुबह बारिश के दौरान कटी बिजली रात में ही आई। मनोज कुमार, गणेश त्रिपाठी, मो. जफीर, शशिकांत तिवारी समेत दर्जनों उपभोक्ताओं ने बताया कि बिजली नहीं रहने के कारण दैनिक कार्य में काफी परेशानी हुई। देर शाम साहेबगंज बाजार को बिजली मिली तो केसरिया फीडर से 31 घंटे बाद भी आपूर्ति शुरू नहीं हुई। इधर, एसडीओ सुजीत कुमार ने बताया कि 33 हजार में ब्रेक डाउन था, जिस कारण दिन में बिजली आपूर्ति बाधित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।