Armed Robbery Attempt at Grocery Store in Turkey Chowk - Panic Ensues तुर्की थाना के समीप लूट का प्रयास, गोलीबारी की चर्चा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsArmed Robbery Attempt at Grocery Store in Turkey Chowk - Panic Ensues

तुर्की थाना के समीप लूट का प्रयास, गोलीबारी की चर्चा

कुढ़नी में एक किराना दुकान पर बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। दुकानदार को मारपीट का सामना करना पड़ा और फायरिंग की भी चर्चा है। दुकानदार के शोर मचाने पर स्थानीय लोग इकट्ठा हुए और बदमाश भाग गए। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 29 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
तुर्की थाना के समीप लूट का प्रयास, गोलीबारी की चर्चा

कुढ़नी, एक संवाददाता। तुर्की थाने से कुछ दूरी पर सकरी सरैया चौक पर स्थित किराना दुकान में सोमवार रात बदमाशों ने लूटपाट का प्रयास किया। इसमें कामयाबी नहीं होने पर दुकानदार से मारपीट की। इस दौरान फायरिंग की भी चर्चा है। दुकानदार के शोर मचाने पर आसपास के लोग वहां जुटे तब बदमाश वहां से भाग निकले। घटना से इलाके में दहशत है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामले में पीड़ित दुकानदार सरोज कुमार ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि वह और उनके भाई पंकज कुमार सकरी सरैया चौक पर किराना की दुकान है। पंकज सोमवार रात करीब नौ बजकर 20 मिनट पर रोज की तरह दुकान बंद करने की तैयारी कर रहे थे। चौक पर चहलपहल कम होने का लाभ उठाते हुए एक बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचकर पंकज से पैसा मांगने लगे। गनीमत रही कि उसने दिनभर का बिक्री का पैसा पहले ही घर भेज दिया था। दुकान में पैसा नहीं मिलने पर बदमाशों ने पंकज के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस बीच एक बदमाश ने फायरिंग की। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। लोगों को आते देखकर बदमाश बाइक से भाग निकले। तुर्की थानेदार ने बताया कि कुमार प्रमोद सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। इधर, एसडीपीओ पश्चिमी एसी ज्ञानी ने फायरिंग की घटना से इनकार करते हुए बताया कि बाइक सवार कुछ संदिग्ध आए थे। लेकिन, स्थानीय लोगो के जुटने के बाद वह सभी भाग निकले थे। इस संबंध में दुकानदार ने थाने में आवेदन नहीं दिया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।