BBA Freshers Meet Organized at MDDM College in Muzaffarpur रिया जायसवल बनीं मिस फ्रेशर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBBA Freshers Meet Organized at MDDM College in Muzaffarpur

रिया जायसवल बनीं मिस फ्रेशर

मुजफ्फरपुर के एमडीडीएम कॉलेज में बीबीए फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए फ्रेशर मीट का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 28 April 2025 06:30 PM
share Share
Follow Us on
रिया जायसवल बनीं मिस फ्रेशर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज में सोमवार को बीबीए फोर्थ सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं के लिए फ्रेशर मीट का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि शिक्षा अनवरत चलने वाली प्रक्रिया है। शिक्षा में अभ्यास और नियमितता की आवश्यकता है। जो छात्रा प्रतिदिन पढ़ेगी और कक्षा करेगी, वह अपने मुकाम को पा लेगी। इस आयोजन में मिस फ्रेशर रिया जायसवाल रहीं। रनरअप जैनब फातमा को चुना गया।

मंच संचालन रिया और शालू ने किया। आशिका, खुशी, श्रुति, न्यासा आशिता आदि ने डांस के जरिए खूब तालियां बटोरीं। निशु, साक्षी, कोमल ने भी बहुमूल्य योगदान दिया। डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. सरिता कुमारी, डॉ. श्वेता यादव, एसके वर्मा, सिम्मू शर्मा, लता रानी, विपाशा, रोहन कुमार, डॉ. सुजाता, दीपमाला, देव नारायण, रवि रंजन आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।