बेकाबू बस ने कार को रौंदा, शिक्षिका की मौत
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाने के भीखनपुर में शनिवार रात एक बस ने कार को रौंद दिया। इस हादसे में शिक्षिका पूनम वर्मा की मौत हो गई जबकि उनके पति अरविंद श्रीवास्तव और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 May 2025 04:54 AM

मुजफ्फरपुर। अहियापुर थाने के भीखनपुर में शनिवार की रात बस ने कार को रौंद दिया। इसमें कार सवार सीतामढ़ी जिले के बथनाहा निवासी शिक्षिका पूनम वर्मा की मौत हो गई, जबकि उनके पति अरविंद श्रीवास्तव और चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। सभी को मेडिकल ओवरब्रिज के समीप एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शिक्षिका की मौत हो गई। बस छोड़कर चालक फरार हो गया। पुलिस ने बस जब्त कर ली है। थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि अरविंद श्रीवास्तव उद्योग विभाग में पदाधिकारी के पद पर हैं। अरविंद श्रीवास्तव अपने पुत्र को पटना छोड़कर वापस घर लौट रहे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।