बीआरएबीयू: आधार से नहीं जुड़ा मोबाइल, कैसे बने अपार
मुजफ्फरपुर में बीआरएबीयू के स्नातक छात्रों के अपार कार्ड बनाने में समस्या आ रही है। कई छात्रों के मोबाइल नंबर आधार से जुड़े नहीं हैं, जिससे उन्हें कार्ड बनाने में मुश्किल हो रही है। ग्रामीण क्षेत्रों...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में स्नातक के छात्रों के अपार आईडी बनने में मोबाइल के आधार से नहीं जुड़ने की समस्या आ रही है। प्राचार्यों का कहना है कि कई विद्यार्थियों के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं, इस कारण उनके अपार नहीं बन पा रहे हैं।
आरबीबीएम कॉलेज की प्राचार्य प्रो. ममता रानी का कहना है कि जिन छात्राओं के मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं जुड़े हैं, उनके अपार कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल कॉलेज घोड़ासहन के प्राचार्य प्रो. पंकज कुमार राय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों के कॉलेजों में परेशानी ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों खासकर छात्राओं के पास स्मार्टफोन नहीं होने से उनके अपार कार्ड बनाने में परेशानी हो रही है। ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों में तकनीकी दक्ष कर्मचारी भी नहीं हैं, जिससे यह परेशानी और भी बढ़ जाती है। बीआरएबीयू में स्नातक थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा में फार्म भरने के लिए अपार कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। बीआरएबीयू में अभी 70 हजार छात्रों के परीक्षा फार्म भरे गये हैं। परीक्षा फार्म भरने की तारीख 12 मार्च तक बढ़ाई गई है, लेकिन सात दिन में 40 हजार विद्यार्थियों के अपार कार्ड बनाना कॉलेजों के सामने एक चुनौती है। थर्ड सेमेस्टर में एक लाख 11 हजार छात्रों को परीक्षा फार्म भरना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।