Complaints Rise Over PM Housing Scheme Survey Irregularities पीएम आवास योजना के सर्वे में हो रही लापरवाही : पूर्व मंत्री, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsComplaints Rise Over PM Housing Scheme Survey Irregularities

पीएम आवास योजना के सर्वे में हो रही लापरवाही : पूर्व मंत्री

कांटी में पीएम आवास योजना के सर्वे में लापरवाही और गड़बड़ी की शिकायतें बढ़ रही हैं। कई जरूरतमंद अब तक सर्वे से वंचित हैं। पूर्व मंत्री ने डीएम को मामले की जानकारी दी और कहा कि अगर कोई जरूरतमंद वंचित...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 27 March 2025 08:44 PM
share Share
Follow Us on
पीएम आवास योजना के सर्वे में हो रही लापरवाही : पूर्व मंत्री

कांटी, हिन्दुस्तान संवाददाता। पीएम आवास योजना के सर्वे में शिथिलता व गड़बड़ी की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। कांटी व मड़वन में बड़ी संख्या में जरूरतमंद अब तक सर्वे से वंचित हैं। दादर कोल्हुआ, कोल्हुआ पैगम्बरपुर, धमौली रामनाथ पूर्वी व बकटपुर समेत अन्य पंचायतों में दो हजार से अधिक जरूरतमंदों का सर्वे नहीं हो सका है। जबकि 31 मार्च तक सर्वे का काम पूरा कर पोर्टल पर अपलोड करना है। पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने गुरुवार को डीएम सुब्रत कुमार सेन को इसकी जानकारी दी।

पूर्व मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी का संकल्प है कि एक भी गरीब पक्के मकान से वंचित नहीं रहे। अगर एक भी जरूरतमंद सर्वे से वंचित हुआ तो दोषियों पर कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरेंगे। उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी सर्वे में जरूरतमंदों को मदद करने की अपील की। वहीं, धमौली रामनाथ पूर्वी के मुखिया ने भी डीएम से इसकी शिकायत की है। मामले में बीडीओ आनंद कुमार विभूति ने बताया कि समय सीमा में कार्य पूरा करने का निर्देश आवास सहायकों को दिया गया है। काम में लापरवाही पाए जाने पर संबंधित आवास सहायक पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।