पंचायत भवन के निर्माण स्थल को चिह्नित करने पहुंचे एसडीओ पूर्वी
मुशहरी प्रखंड के मणिका हरिकेश में पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल पर विवाद के बाद, एसडीओ अमित कुमार ने मंगलवार को पंचायत का दौरा किया। उन्होंने भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर स्थल की...

मुशहरी, हिसं। प्रखंड के मणिका हरिकेश में पंचायत सरकार भवन के निर्माण स्थल के चयन पर विवाद के बाद मंगलवार शाम एसडीओ पूर्वी अमित कुमार पंचायत पहुंचे। इस दौरान उन्होंने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता रवि कुमार और अंचल अधिकारी महेंद्र कुमार शुक्ला के साथ पंचायत भवन के निर्माण स्थल की जांच की। इस दौरान मुखिया तरुण पासवान सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे। जांच के बाद सीओ महेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि एसडीओ ने वर्तमान पंचायत भवन स्थल की मापी कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने पंचायत में अन्य सरकारी जमीन का पता लगाने को भी कहा है। बुधवार को अमीन से वर्तमान पंचायत भवन की मापी कराई जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।