Farmers Share Concerns at Kisan Kalyan Dialogue with Deputy CM and Agriculture Minister किसान कल्याण संवाद में मुख्यमंत्री ने ली किसानों से फीडबैक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFarmers Share Concerns at Kisan Kalyan Dialogue with Deputy CM and Agriculture Minister

किसान कल्याण संवाद में मुख्यमंत्री ने ली किसानों से फीडबैक

मुजफ्फरपुर में किसानों ने उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा से किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम में अपनी समस्याएँ साझा की। उन्होंने योजनाओं की जानकारी और उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 18 May 2025 01:46 AM
share Share
Follow Us on
किसान कल्याण संवाद में मुख्यमंत्री ने ली किसानों से फीडबैक

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा से किसानों ने शनिवार को आयोजित किसान कल्याण संवाद कार्यक्रम में अपनी परेशानी को साझा किया। किसानों ने योजनाओं की सही तरीके से जानकारी दिए जाने से लेकर उत्पादों के लिए बाजार तक उपलब्ध कराने की मांग की। उन्होंने बदलते वक्त से कदम मिलाते हुए किसानों के हित में योजनाओं का निर्माण एवं प्रभावी क्रियान्वयन का आग्रह किया। इसपर उपमुख्यमंत्री ने विभागीय अधिकारियों को किसानों से मिले सुझाव के आधार पर कार्यवाही करने को कहा। किसानों को जानकारी देने के लिए प्रखंडवार प्रगतिशील किसानों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाने से लेकर अन्य माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार करने को कहा।

उन्होंने जय जवान, जय किसान के उद्घोष के साथ किसानों के लगन व मेहनत की तारीफ की। कहा कि विज्ञान, तकनीक एवं अनुसंधान समय की जरूरत है। खेती किसानी में भी इसकी प्रासंगिकता से इंकार नहीं किया जा सकता है। खासकर कृषि रोड मैप की सफलता के लिए युवा किसानों को आगे आने का आह्वान किया। मंत्री ने इस दौरान कृषि क्षेत्र में बेहतर करनेवाले पांच किसानों मुशहरी के गौतम कुमार, सुलेखा देवी, चंद्रभूषण ठाकुर, गुड्डू कुमार और सुधीर कुमार को सम्मानित किया। इससे पहले कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने कार्यक्रम की प्रासंगिकता एवं उद्देश्य को स्पष्ट किया। कहा कि इस संवाद कार्यक्रम में किसानों से बदलते वक्त के अनुरूप उनकी बदलती जरूरत को जानने की अनोखी पहल की गई है। इसके सकारात्मक परिणाम आनेवाले दिनों में देखने को मिलेंगे। बोचहां निवासी नीरज नयन, अनीता कुमारी, अन्नु कुमारी, सकरा के सोनू निगम, मड़वन के राजेश रंजन, सरैया की रश्मि कुमारी, बंदरा के अनिल कुमार सहनी, मुरौल की रूबी कुमारी, गायघाट के उमाशंकर, मोतीपुर के दुर्गेश कुमार और पिंकी देवी ने अपनी सफलता की कहानी सुनाई। कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, सांसद वीणा देवी, विशेष सचिव कृषि विभाग वीरेंद्र प्रसाद यादव, कृषि निदेशक नितिन कुमार सिंह, डीएम सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम सहित कई अन्य अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।