जबरन बाइक पर बैठाकर पिस्टल दिखा सामान लूटा
मुजफ्फरपुर में मीनापुर थाना क्षेत्र के वंशलाल राय से अहियापुर में पिस्टल के बल पर 40 हजार रुपये और अन्य सामान लूट लिया गया। पीड़ित ने एफआईआर दर्ज कराने का आवेदन दिया है। घटना 11 अप्रैल को तब हुई जब वह...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मीनापुर थाना के चाको छपरा निवासी वंशलाल राय से अहियापुर थाना क्षेत्र में पिस्टल के बल पर 40 हजार रुपये और बैग लूट लिया गया। घटना शुक्रवार सुबह करीब सात और आठ बजे के बीच की है। इस संबंध में पीड़ित ने शनिवार को अहियापुर थाने में एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। पुलिस उसके आधार पर आगे की छानबीन शुरू कर दी है।
थाने को दिए आवेदन में पीड़ित ने बताया है कि 11 अप्रैल को वह नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर जंक्शन पहुंचा। वहां से ऑटो पकड़ कर जीरोमाइल पहुंचे। जीरोमाइल में मीनापुर जाने के लिए सवारी खोज रहा था। इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे दो लोग ने उसे जबरन बैठा लिया। कुछ दूर आगे जाने के बाद सुनसान जगह पर तीन अन्य लोग खड़े थे। वहां रोककर सभी ने पिस्टल दिखाकर उससे बैग व अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद धमकी देते हुए भाग निकले। बैग में 40 हजार रुपये नकद, मोबाइल, आधार और पैन कार्ड सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।