Mysterious Death of Married Woman in Pirouna Deeh Village Police Investigating Potential Murder गड़खा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, फांसी लगाकर हत्या की आशंका, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsMysterious Death of Married Woman in Pirouna Deeh Village Police Investigating Potential Murder

गड़खा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, फांसी लगाकर हत्या की आशंका

पिरौना डीह गांव में एक विवाहिता पुष्पा देवी का शव बरामद किया गया है, जिसे फांसी लगाकर हत्या किए जाने का संदेह है। पुष्पा देवी की शादी सात साल पहले हुई थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराSat, 12 April 2025 10:25 PM
share Share
Follow Us on
गड़खा में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, फांसी लगाकर हत्या की आशंका

गड़खा, एक संवाददाता। पुलिस ने शनिवार को पिरौना डीह गांव स्थित एक घर से विवाहिता का शव बरामद किया है। अंदेशा है कि विवाहिता की फांसी लगाकर हत्या की गई है। मृतका 30 वर्षीया पुष्पा देवी गड़खा थाना क्षेत्र के पिरौना डीह गांव निवासी शैलेश साह की पत्नी थी। शनिवार को जब गांव के लोगों को वारदात की जानकारी हुई तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौक़े पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया। पुष्पा देवी की शादी सात वर्ष पहले पिरौना डीह गांव निवासी शैलेश साह के साथ हुई थी। इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है। यह हत्या का मामला है या आत्महत्या का इसका खुलासा अभी नहीं हो सका है। वैसे पुलिस सभी बिंदुओं पर मामले की जांच कर रही है। हालांकि मौके पर पहुंचे मृतका के भाई ने फांसी लगाकर बहन की हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।