छिपकली गिरा हुआ भोजन खाने से निजी बीएड कॉलेज की 20 छात्राएं बीमार
कंदरी स्थित भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के छात्रावास में मरी हुई छिपकली गिरा हुआ खाना खाने से 20 छात्राएं बीमार हो गईं। घटना के बाद सभी छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार...

मांडर, प्रतिनिधि। कंदरी स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के छात्रावास में छिपकली गिरा हुआ भोजन खाने से 20 छात्राएं बीमार हो गई। बताया जाता है कि शुक्रवार की दोपहर जब छात्राओं को खाना परोसा गया तब सब्जी या चावल में किसी एक छात्रा को मरी हुई छिपकली दिखाई दी। इसके कुछ देर बाद छात्राओं को उल्टी होने लगी। घटना की जानकारी मिलते ही कॉलेज प्रबंधन द्वारा सभी छात्राओं को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन छात्राओं को छोड़ सभी को भेज दिया गया। जिन तीन छात्राओं की तबीयत अधिक खराब थी उन्हें अस्पताल प्रबंधन द्वारा दो से तीन घंटे के इलाज के बाद पुनः हॉस्टल भेज दिया गया। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि खाना में छिपकली गिर गई थी। सभी बच्चों का प्राथमिक उपचार करा दिया गया, साथ ही एहतियात के तौर पर कॉलेज कैंपस में भी मेडिकल टीम बुलाकर छात्राओं की जांच कराई गई। सभी छात्राएं खतरे से बाहर हैं। हॉस्टल में लगभग 60 से 70 छात्राएं थीं। इसमें किसी को उल्टी तो किसी को सिर दर्द और किसी को गले में जलन आदि हो रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।