हीट वेब को लेकर जिले में स्वास्थ्य विभाग का अलर्ट
मुजफ्फरपुर में स्वास्थ्य विभाग ने हीट वेब के लिए अलर्ट जारी किया है। सचिव ने अस्पतालों में वार्ड तैयार रखने और एसी चलाने के निर्देश दिए। एईएस के मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए,...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता हीटवेब को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जिले में अलर्ट जारी किया है। इसके लिए गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से विभाग के सचिव ने हीट वेब और एईएस को लेकर बैठक की। इसमें सीएस डॉ. अजय कुमार और जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार मौजूद थे। सचिव ने निर्देश दिया कि अस्पतालों में हीटवेब को लेकर वार्ड तैयार रखे जाएं। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में सचिव ने पूछा कि अस्पताला में कितने बेड हैं। इमरजेंसी में कितने बेड हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि हीट वेब को लेकर वार्ड में एसी चलते रहने चाहिए। इसके साथ बर्फ की सिल्ली भी मंगा ली जाए।
हीट वेब को लेकर ओआरएस और अन्य दवाएं अस्पताल में उपलब्ध रहें। डॉक्टरों और पारा मेडिकल कर्मचारी के रोस्टर बनाने का भी निर्देश सचिव ने दिया। कहा कि गर्मी बढ़ने से एईएस के मरीजों के बढ़ने की आशंका रहती है इसलिए एईएस पर भी पूरी नजर रखी जाए। एंबुलेंस को एईएस और हीट वेब के लिए तैयार किया जाए। सचिव ने दर्पण एप से सभी डॉक्टरों की हाजिरी बनाने का निर्देश भी दिया। उधर, स्वास्थ्य विभाग के निर्देश सभी पीएचसी और सीएचसी की जांच के लिए सीएस ने एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पीएचसी और सीएचसी की साप्ताहिक रिपोर्ट देगी। टीम जिले के सभी पीएचसी और सीएचसी की जांच करेगी और वहां दवा, डॉक्टर और अन्य संसाधन की पड़ताल करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।