वार्ड 40 में जांच के दौरान एचआईवी के तीन संदिग्ध मिले
मुजफ्फरपुर के वार्ड 40 में एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा HIV सहित अन्य जांच के लिए शिविर लगाया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उद्घाटन किया। शिविर में 169 लोगों की स्क्रीनिंग की गई, जिसमें तीन...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के वार्ड 40 स्थित चतुर्भुज स्थान इलाके में गुरुवार को एड्स नियंत्रण सोसाइटी की तरफ से एचआईवी सहित अन्य कई जांच के लिए शिविर लगाया गया। इसका उद्घाटन स्वास्थ्य विभाग के उप निदेशक डॉ. राजेश कुमार, सीएस डॉ. अजय कुमार, जिला संक्रामक रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. सीके दास और वार्ड पार्षद मो़ इकबाल हुसैन ने किया।
शिविर से पहले पटना एड्स कंट्रोल सोसाइटी की टीम ने इलाके को एचआईवी संक्रमण के उच्च जोखिम वाली जगह के रूप में चिह्नित किया। इसके बाद यहां जांच के लिए शिविर का आयोजन हुआ। जांच में तीन लोग एचआइवी के संदिग्ध रोगी पाए गए और सिफलिस बीमारी के 21 संदिग्ध मरीज मिले। सिफलिस बीमारी भी एक यौन संक्रामक बीमारी है। एचआईवी और सिफलिस बीमारी के संदिग्ध मरीजों के सैंपल को जांच के लिए एसकेएमसीएच भेजा जाएगा। शिविर में 169 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। एचआईवी के अलावा हेपेटाइटिस, बीपी-शुगर की भी जांच की गई। मौके पर सहायक निदेशक मिथिलेश कुमार पांडे, जिला पर्यवेक्षक जयप्रकाश सिंह, मिथिला विकास सेवा आश्रम के सचिव तनवीर आलम, साजिद अनवर, मो. नौशाद, संजय गुप्ता, अमित कुमार, राजेश सिंह, कैश आलम, मो. रफी, मो. शौकत आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।