पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत दिया गया प्रशिक्षण
गायघाट में बीआरसी सभागार में आईसीडीएस के तहत पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम का प्रशिक्षण हुआ। सीडीपीओ गोविंद कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र अब केवल कुपोषण पर नहीं, बल्कि टीकाकरण और पोलियो मुक्त भारत...
गायघाट,एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी सभागार में आईसीडीएस की ओर से पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इसके समापन पर मंगलवार को सीडीपीओ गोविंद कुमार ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र पहले सिर्फ कुपोषण के क्षेत्र में ही काम करता था। वर्तमान समय में आंगनबाड़ी का दायरा काफी बढ़ गया है। आंगनबाड़ी पोलियो मुक्त भारत बनाने से लेकर कोरोना के दौर में भी अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। अभी बच्चों व गर्भवती के टीकाकरण में सक्रिय है। मौके पर मास्टर ट्रेनर नीतू कुमारी, आशा किरण, ऋचा भारती, अनुप्रिया, किरण कुमारी, गीता चौधरी, शोभा कुमारी आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।