दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि मेले का शुभारंभ
मुशहरी में दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि मेले का उद्घाटन अपर समाहर्ता बृजबिहारी भगत और डीएओ ने किया। पहले दिन 773 किसानों ने भाग लिया और 39 ने कृषि यंत्र खरीदे। मेले में 21 कृषि यंत्र विक्रेताओं ने स्टॉल...

मुशहरी। प्रखंड स्थित प्रसार प्रशिक्षण केंद्र के मैदान में दो दिवसीय जिलास्तरीय कृषि मेले का अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बृजबिहारी भगत और डीएओ ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान डीएओ ने किसानों को महत्वपूर्ण जानकारी दी। एडीइ दीपक कुमार ने बताया कि पहले दिन 773 किसानों ने भाग लिया। 39 कृषकों द्वारा यंत्रों की खरीदारी की गई, जिस पर उन्हें अनुदान दिया गया। मेले में कुल 21 कृषि यंत्र विक्रेताओं ने स्टॉल लगाया है। इस मौके पर डिप्टी पीडी आत्मा विनोद सिंह, सहायक निदेशक रसायन, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी पूर्वी और पश्चिमी, कृषि विज्ञान केंद्र सरैया के कृषि वैज्ञानिक और जिला परामर्श सुनील कुमार शुक्ला आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।