Indian Oil Partners with Homi Bhabha Cancer Hospital for Advanced Gene Sequencing and Diagnostic Technology होमी भाभा कैंसर अस्पताल को मिलेगी जीन सिक्वेंसिंग मशीन, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsIndian Oil Partners with Homi Bhabha Cancer Hospital for Advanced Gene Sequencing and Diagnostic Technology

होमी भाभा कैंसर अस्पताल को मिलेगी जीन सिक्वेंसिंग मशीन

मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल और इंडियन ऑयल के बीच एक समझौता हुआ। इंडियन ऑयल अस्पताल को जीन सिक्वेंसिंग मशीन और डायग्नोस्टिक मशीन प्रदान करेगा, जिससे कैंसर की सटीक पहचान संभव...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 8 April 2025 05:04 AM
share Share
Follow Us on
होमी भाभा कैंसर अस्पताल को मिलेगी जीन सिक्वेंसिंग मशीन

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच स्थित होमी भाभा कैंसर अस्पताल व अनुसंधान केंद्र और इंडियन ऑयल के बीच सोमवार को समझौता हुआ। इस समझौते के तहत इंडियन ऑयल अस्पताल को जीन सिक्वेंसिंग मशीन (नेक्ससेक 2000) एवं माल्डी-टूफ डायग्नोस्टिक मशीन देगी। जीन सिक्वेंसिंग मशीन से शरीर में किस जगह पर कैंसर है, इसका सटीक पता चल जाएगा।

एमओयू के समय इंडियन ऑयल के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार चौधरी और बेनी के जॉर्ज, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (मानव संसाधन विभाग), टाटा मेमोरियल सेंटर थे। कार्यक्रम में होमी भाभा कैंसर अस्पताल प्रभारी डॉ. रविकांत सिंह, लेफ्टिनेंट कमांडर निधि भारद्वाज (सेवानिवृत्त), कमलेश राय, महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राकेश रौशन, मुख्य प्रबंधक (सीएसआर), शेषनाथ पाठक मौजूद रहे।

डॉ रविकांत सिंह ने बताया कि वर्ष 2021 से इंडियन ऑयल होमी भाभा कैंसर अस्पताल को निरंतर सहयोग कर रहा है। इससे कैंसर उपचार सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। बेनी के जॉर्ज ने कहा कि इंडियन ऑयल की मदद क्षेत्रीय स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। संजीव कुमार चौधरी ने कहा कि इंडियन ऑयल सामाजिक एवं आर्थिक विकास को भी निरंतर प्रोत्साहित कर रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।