महिलाओं की शिक्षा के प्रति काफी सजग थीं कस्तूरबा गांधी
गायघाट के जारंग स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी जयंती सह प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस दौरान कस्तूरबा के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। महिला शिक्षा में उनके योगदान...

गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जारंग स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में शुक्रवार को कस्तूरबा गांधी जयंती सह प्रवेशोत्सव मनाया गया। कस्तूरबा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुमन कुमारी ने बताया कि महिला शिक्षा के क्षेत्र में कस्तूरबा गांधी का बड़ा योगदान है। वे महिलाओं की शिक्षा के प्रति काफी सजग थीं। बीईओ तारा कुमारी ने विद्यालय एवं छात्रावास को सुचारु ढंग से चलाने व नियमित पढ़ाई एवं अन्य गतिविधि संचालित करने पर बल दिया। इस अवसर पर छात्रावास में दस बच्चियों का नामांकन हुआ। इस मौके पर जारंग हाईस्कूल के प्रधानाचार्य गणेश लालदेव, शिक्षक मदन कुमार, वार्डेन अनीता कुमारी व पल्लवी कुमारी मौजूद रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।