LS College Motivates New Postgraduate Students for 100 Attendance कक्षा में हो शत-प्रतिशत उपस्थिति : प्राचार्य, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsLS College Motivates New Postgraduate Students for 100 Attendance

कक्षा में हो शत-प्रतिशत उपस्थिति : प्राचार्य

एलएस कॉलेज के हिन्दी विभाग में स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के नव प्रवेशियों का अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने छात्रों को शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 3 April 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
कक्षा में हो शत-प्रतिशत उपस्थिति : प्राचार्य

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एलएस कॉलेज के हिन्दी विभाग में गुरुवार को स्नातकोत्तर सत्र 2024-26 के नव प्रवेशी छात्रों का अभिप्रेरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कक्षा में शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने को लेकर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. ओमप्रकाश राय ने छात्रों को प्रोत्साहित किया।

उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन, यूजीसी, राजभवन, सरकार का सख्त निर्देश है कि 75 प्रतिशत ही नहीं, छात्रों की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो। अगर छात्रों की नियमित उपस्थिति संतोषजनक नहीं रहती है, तो उनका नामांकन रद्द कर दिया जाएगा। उन्होंने विभाग के सभी विद्वान शिक्षकों का परिचय कराते हुए छात्रों को एलएस कॉलेज की प्रतिष्ठा को अधिक ऊंचाई पर ले जाने को लेकर अभिप्रेरित किया। कॉलेज के अनुशासन परंपरा को अपनाने को कहा। प्राचार्य ने कॉलेज में हॉस्टल की सुविधा की जानकारी देते हुए कहा कि जो भी लड़कियां दूर से आती हैं, वे हॉस्टल के लिए आवेदन दे सकती हैं।

हिन्दी के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार झा ने पिछले सत्र में अनियमित छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरने में दिक्कतों की चर्चा करते हुए कहा कि यदि उपस्थिति अच्छी नहीं होगी, तो परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा। विभाग के योग्यतम शिक्षकों का लाभ उठाएं। जीवन में ऊंचाई पाने के लिए सक्रिय रहने का छात्र संकल्प लें।

सहायक आचार्य डॉ. राजेश्वर कुमार ने नव प्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए कक्षा की पढ़ाई का महत्व समझाया। साथ ही, कक्षा में नियमित उपस्थित रहने को कहा। संस्कृत के विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने भी अपने विचार रखे। स्वागत भाषण डॉ. राधा कुमारी ने दिया। संचालन डॉ. शिवेंद्र ने किया। मौके पर विजय कुमार व अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।