Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMissing Former Village Head Ram Agar Rai Sparks Concern in Sirajabad Panchayat
पूर्व मुखिया गायब, पुत्र ने अनहोनी की जताई आशंका
सिराजाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया राम आगर राय (78) दो दिनों से लापता हैं। वे सोमवार को सुजावलपुर चौक के लिए घर से निकले थे और लौटकर नहीं आए। उनके पुत्र सुबोध कुमार राय ने सकरा थाना में आवेदन दिया है और...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 1 April 2025 08:01 PM

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की सिराजाबाद पंचायत के पूर्व मुखिया राम आगर राय (78) दो दिनों से लापता है। वे सोमवार को सुजावलपुर चौक के लिए घर से निकले थे। उनके पुत्र सुबोध कुमार राय ने मंगलवार को सकरा थाना में इसको लेकर आवेदन दिया है। इसमें बताया है कि सोमवार दस बजे वह घर से सुजावलपुर चौक जाने के लिए निकले थे। इसके बाद वह घर लौटकर नहीं आए। सुबोध ने उनके साथ अनहोनी होने की आशंका जताइ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।