MIT Establishes Renewable Energy Lab to Diagnose Electrical Faults in Bihar बिजली में फॉल्ट की वजह खोजेगा एमआईटी, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMIT Establishes Renewable Energy Lab to Diagnose Electrical Faults in Bihar

बिजली में फॉल्ट की वजह खोजेगा एमआईटी

मुजफ्फरपुर में एमआईटी के इलेक्ट्रिकल विभाग ने बिजली में फॉल्ट का पता लगाने के लिए नवीनीकरण ऊर्जा लैब की स्थापना की है। इस लैब में सोलर और विंड टर्बाइन इमोलेटर मशीनें शामिल हैं। यह अध्ययन छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 26 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
बिजली में फॉल्ट की वजह खोजेगा एमआईटी

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमआईटी का इलेक्ट्रिकल विभाग बिजली में होने वाले फॉल्ट की वजह ढूंढेगा। इसके लिए इलेक्ट्रिकल विभाग में नवीनीकरण ऊर्जा लैब की स्थापना की गई है। बिहार में यह लैब पहली बार एमआईटी में बनायी गई है। इलेक्ट्रिकल विभाग के अध्यक्ष प्रो रामजी गुप्ता ने बताया कि इस लैब से छात्रों को शोध कार्य में काफी मदद मिलेगी। इस लैब में दिल्ली से दो मशीनें लाई गई हैं। इनके नाम सोलर पीवी इमोलेटर और विंड टर्बाइन इमोलेटर मशीन हैं। इसके अलावा एक माइक्रोग्रिड मशीन भी लगाई गई है। बीटेक के अलावा एमटेक के छात्र इस लैब में शोध करेंगे।

प्रो. गुप्ता ने बताया कि इस लैब में यह देखेंगे कि किस तरफ से आने वाली ऊर्जा कम है। मसलन, अगर चार तरफ से ऊर्जा आने के बावजूद पर्याप्त ऊर्जा नहीं मिल रही है तो इसका मतलब कहीं न कहीं कोई फॉल्ट है। इसी फॉल्ट को खोजने के लिए हम यह अध्ययन कर रहे हैं। इस फॉल्ट को खोजने के अध्ययन से आम जनता को भी फायदा होगा। बिजली का फॉल्ट कहां है, इसका पता जल्द चल सकेगा।

उन्होंने बताया कि इस लैब में लगी मशीन कितनी ऊर्जा कहां से आ रही है, यह भी जानकारी देगी। इस लैब में यह भी अध्ययन होगा कि हवा से पैदा होने वाली ऊर्जा कितनी है और हवा की कितनी गति पर कितनी बिजली पैदा होगी। इसके अलावा सूरज में कितना रेडियेशन रहेगा तो कितनी बिजली पैदा होगी। इस अध्ययन से जहां एसी करंट की जरूरत होगी वहां एसी करंट की आपूर्ति की जा सकेगी और जहां डीसी करंट की जरूरत होगी वहां डीसी की आपूर्ति की जा सकेगी। अब तक एसी और डीसी करंट की आपूर्ति एक साथ ही की जाती थी। लेकिन, अब जरूरत के हिसाब से दोनों करंट की आपूर्ति अलग-अलग करने पर अध्ययन किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।