Muzaffarpur MLA Rashmi Verma Supports Regularization of Vocational Employees सेवा नियमितीकरण के लिए सदन में उठाऊंगी आवाज : विधायक, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur MLA Rashmi Verma Supports Regularization of Vocational Employees

सेवा नियमितीकरण के लिए सदन में उठाऊंगी आवाज : विधायक

मुजफ्फरपुर में एमपीएस साइंस कॉलेज के बीसीए विभाग में विधायक रश्मि वर्मा के सम्मान में एक समारोह आयोजित किया गया। विधायक ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों की सेवा नियमितीकरण के लिए सरकार से आवाज उठाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 13 April 2025 09:53 PM
share Share
Follow Us on
सेवा नियमितीकरण के लिए सदन में उठाऊंगी आवाज : विधायक

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता एमपीएस साइंस कॉलेज के बीसीए विभाग में रविवार को प्राचार्य, डॉ. नलिन विलोचन की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय और महाविद्यालय व्यावसायिक पाठ्यक्रम कर्मचारी संघ की नई संरक्षक विधायक रश्मि वर्मा के सम्मान में समारोह हुआ। इस दौरान विधायक ने कहा कि दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (वोकेशनल पाठ्यक्रम के) जो लंबे वक्त से अपनी सेवा दे रहे हैं, उनकी सेवा नियमितीकरण के लिए सरकार से लेकर सदन तक आवाज उठाऊंगी।

संघ के सचिव उज्ज्वल कुमार ने कहा कि वोकेशनल कर्मचारियों की सेवा स्थायित्वता, सामाजिक सुरक्षा जैसे इपीएफ, एईआई, ग्रैज्युटी इत्यादि सम्माजनक जीवन यापन के लिए आवश्यक है। मुख्य अतिथि डॉ. सैयद अबुजर कमालुद्दीन ने कहा कि मजदूरी अधिनियम एक्ट के तहत 840 दिन तक कोई भी कर्मचारी नियमित कार्य करता है तो कानूनन उनकी सेवा स्थाई की जा सकती है। उन्होंने ऐसे कई उदाहरण दिए। मौके पर प्रो. कृष्णकांत सिन्हा, डॉ. मु. एजाज अनवर, डॉ. अमित कुमार, डॉ. अभिनिश कुमार, डॉ. आशुतोष, जयंत सिंह, मुकेश कुमार, अजय कुमार, मृतुन्जय कुमार, राजा बाबू, रवि शंकर, रजनीश कुमार सिंह, दीपक कुमार, रंजित कुमार, रानी वर्मा, मीरा देवी, सुभाष कु. ठाकुर, जितेन्द्र ठाकुर, देवेन्द्र कु. श्रीवास्तव, कुंदन कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।