पौधा संरक्षण विभाग लीची को स्टिंगबग से बचाने की दे रहा सलाह
मुजफ्फरपुर में, पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक चंद्रदीप कुमार ने लीची के बागों का निरीक्षण किया और किसानों को स्टिंगबग के प्रकोप से बचने के लिए सलाह दी। उन्होंने बताया कि सावधानी बरतने वाले...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में लीची के बागों को स्टिंगबग के प्रकोप से बचाने के लिए पौधा संरक्षण विभाग के सहायक निदेशक चंद्रदीप कुमार प्रखंडों में जाकर बागों का निरीक्षण कर रहे हैं। वे किसानों को स्टिंगबग के रोकथाम की जरूरी सलाह दे रहे हैं। मंगलवार को सहायक निदेशक ने बताया कि मुशहरी के राधानगर में किसान बिरेन्द्र राय के बगान, बुधनगरा के संतलाल महतो, रोहुआ में अखिलेश सिंह और मीनापुर के मदारीपुर कर्ण गांव में रौशन कुमार समेत दर्जनों बगानों का निरीक्षण किया। कहा कि स्टिंगबग का प्रकोप धीरे-धीरे पांव फैला रहा है। जो किसान सावधानी बरत रहे हैं वहां पर कम प्रकोप है।
संभव हो तो पेड़ों में चिपकने वाली प्लास्टिक लगाएं ताकि कीट पेड़ पर नहीं चढ़ सके। कहा कि जहां कीट की अधिकता दिखाई दे वहां फल तुड़ाई के बाद पेड़ की छंटाई करें और एक छिड़काव करें। यह कीट आसानी से एक बाग से दूसरे बाग में चला जाता है। इसके लिए किसान सामूहिक छिड़काव करें। दवा पर दी जा रही सब्सिडी सहायक निदेशक ने बताया कि किसान को बागों पर दवा छिड़काव के लिए विभाग सब्सिडी भी दे रही है। इसके लिए किसान अनुज्ञप्तिधारी विक्रेताओं से ही दवा की खरीद करें और जीएसटी युक्त चालान बिल अवश्य प्राप्त करें। प्रति एकड़ 200 रूपये एवं अधिकतम 1000 रूपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।