पार्सल कर्मी व लीज संवेदक के मोबाइल का सीडीआर निकलेगी रेल पुलिस
हिन्दुस्तान फॉलोअप : - शराब धंधेबाज, लीज संवेदक और रेलकर्मियों की संलिप्तता का होगा खुलासा

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक के पूर्वी हिस्से से विदेशी शराब की बड़ी खेप की बरामदगी मामले की जांच मुजफ्फरपुर रेल थाना ने शुरू कर दी है। इसके लिए पार्सल कार्यालय के कर्मी और लीज संवेदकों के मोबाइल नंबर का सीडीआर निकाला जा रहा है। इससे पता चलेगा कि किसके शह पर प्लेटफॉर्म पर बिना मार्का के लीज से खेप उतारी गई थी।
सीडीआर से पार्सल और लीज संवेदकों की शराब धंधेबाजों से साठगांठ से भी पर्दा उठ सकेगा। इसके अलावा रेल पुलिस पूर्व में दर्ज मामलों में शामिल धंधेबाजों का भी सत्यापन करेगी। इसकी भी सूची तैयार की जा रही है। इससे पुलिस को रेलकर्मियों के शराब धंधेबाजों के पुराने कनेक्शन की जानकारी मिल सकती है। इसके लिए रेल थाना मुजफ्फरपुर 2023 में लीज से जंक्शन पर लाई गई शराब की दो खेप के मामले से जुड़ी फाइल दोबारा खोलेगी। वर्तमान में दोनों मामलों की जांच ठंडे बस्ते में पड़ी है।
मालूम हो कि, शनिवार को रेल थाना मुजफ्फरपुर और आरपीएफ ने प्लेटफॉर्म एक के पूर्वी हिस्से 280 बोतल विदेशी प्रीमियम शराब की खेप पकड़ी थी। हालांकि, यह खेप प्लेटफॉर्म पर कैसे पहुंची, इसकी जानकारी पार्सल कार्यालय को भी नहीं है। सीसीटीवी कैमरे में लीज से खेप को उतारने को लेकर साक्ष्य भी पुलिस को नहीं मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।