New Administrative Buildings to be Constructed in 10 Block Headquarters of Muzaffarpur जिले में जर्जर 10 प्रखंड मुख्यालयों के भवन निर्माण पर खर्च होंगे 166 करोड़, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsNew Administrative Buildings to be Constructed in 10 Block Headquarters of Muzaffarpur

जिले में जर्जर 10 प्रखंड मुख्यालयों के भवन निर्माण पर खर्च होंगे 166 करोड़

मुजफ्फरपुर जिले के 10 जर्जर प्रखंड मुख्यालयों में नए भवन का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण विकास विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। कुल 166.21 करोड़ रुपये की लागत से ये भवन और आवासीय परिसर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 10 April 2025 01:33 AM
share Share
Follow Us on
जिले में जर्जर 10 प्रखंड मुख्यालयों के भवन निर्माण पर खर्च होंगे 166 करोड़

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में जर्जर 10 प्रखंड मुख्यालयों में नया भवन बनेगा। इसको लेकर ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इन प्रखंडों में प्रखंड सह अंचल कार्यालय और आवासीय परिसर का भी निर्माण किया जाएगा। इसपर कुल 166.21 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। जिले के कांटी, गायघाट, पारू, औराई, साहेबगंज, बोचहां, सरैया, मुशहरी, मोतीपुर व सकरा प्रखंड में भवन व आवासीय परिसर के निर्माण के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दी गई है। विभाग की ओर से कहा गया है कि सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में प्रखंड सह अंचल कार्यालयों की अहम भूमिका है। प्रखंड प्रशासन राज्य सरकार की महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करती है। ऐसे में जर्जर भवन के कारण यहां कामकाज में परेशानी हो रही है। कई ऐसे भवन हैं, जिनकी मरम्मत नहीं हो सकती। ऐसे में इन 10 प्रखंडों में नए भवन के निर्माण के साथ आवासीय परिसर भी बनेगा ताकि पदाधिकारी परिसर में ही रह सकें। ये भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।