महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज की 13 छात्राओं को मिली नौकरी
मुजफ्फरपुर के महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में धूत ट्रांसमिशन द्वारा ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। इस ड्राइव में 35 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें से 13 का चयन किया गया। चयनित छात्राओं को दिल्ली में...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में गुरुवार को धूत ट्रांसमिशन प्रा.लि. द्वारा ऑनलाइन प्लेसमेंट ड्राइव चलाया गया। प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने बताया कि धूत ट्रांसमिशन मूलतः इलेक्ट्रॉनिक्स बेस्ड कंपनी है, जो इलेक्ट्रॉनिक सेंसर, कंट्रोलर, स्वीच, तार आदि बनाती है। यह कंपनी पांच अलग-अलग देशों के अतिरिक्त भारत के 18 राज्यों में फैली हुई है। इसका मुख्यालय महाराष्ट्र में है। कंपनी ने छात्राओं का गूगल मीट द्वारा साक्षात्कार व विषय वस्तु की विशेषज्ञता की जांच की।
प्लेसमेंट ड्राइव में 35 छात्राएं शामिल हुईं, जिनमें 13 का अंतिम रूप से चयन किया गया है। चयनित छात्राओं को फाइनल परीक्षा के बाद दिल्ली में प्रोडक्सन इंजीनियर ट्रेनी के पद पर योगदान देना है। योगदान के बाद प्रथम वर्ष उन्हें 15000 रुपये व आवासीय सुविधा मिलेगी। द्वितीय वर्ष में उनके प्रदर्शन के आधार पर न्यूनतम 5000 रुपये की वृद्वि होगी, इसके अतिरिक्त कंपनी द्वारा छात्राओं को 20 रुपये में प्रतिदिन नाश्ता, चाय और दिन का भोजन भी कैंटीन में उपलब्ध कराया जायेगा। प्राचार्य ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक की छात्राओं के लिए अपना करियर बनाने का यह एक अच्छा मौका है, जिसमें फ्रेशर को सीखने का मौका मिलेगा। इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग शाखा की शत प्रतिशत छात्राओं का दो-तीन कंपनियों में चयन हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।