महिला पॉलीटेक्निक की 22 छात्राओं को योकोहामा कंपनी में मिली नौकरी
मुजफ्फरपुर के राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इस ड्राइव में 22 छात्राओं को योकोहामा कंपनी में नौकरी मिली। प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने बताया...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। राजकीय महिला पॉलीटेक्निक कॉलेज में शुक्रवार को छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। प्लेसमेंट ड्राइव में 22 छात्राओं को योकोहामा कंपनी में नौकरी मिली। इसकी जानकारी प्राचार्य डॉ. वरुण कुमार राय ने दी।
प्लेसमेंट में कंपनी के एचआर मैनेजर खुर्शिद चौधरी पहुंचे थे। प्राचार्य डॉ. राय ने कहा कि पिछले पांच वर्षों से प्रतिवर्ष योकोहामा कंपनी संस्थान में प्लेसमेंट ड्राइव करती आ रही है। संस्थान के करीब 50 पूर्ववर्ती छात्र योकोहामा में काम कर रहे हैं। कंपनी के एचआर मैनेजर ने कहा कि मैं गुजरात की कंपनी के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन करने आया हूं। वर्ष 2025 में हमारी कंपनी में 1000 छात्राओं के नियोजन का लक्ष्य है। अंतिम रूप से चयनित छात्राओं को 17,500 रुपये मासिक के अतिरिक्त मुफ्त आवासीय सुविधा और 2000 रुपये में नास्ता तथा खाने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इस मौके पर डॉ. प्रकाश कुमार सिंह, डॉ. विनीत कुमार, प्रो. एकता, प्रो. चांदनी, प्रो. अंशुमन, प्रो. अनुराग, प्रो. आशुतोष आदि ने चयनित छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।