सड़क किनारे खड़े 18 ऑटो को पुलिस ने किया जब्त
सरैया प्रखंड क्षेत्र में पुलिस ने सड़क किनारे बेतरतीब खड़े ऑटो चालकों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है। प्रशिक्षु आईपीएस गरिमा के नेतृत्व में 18 ऑटो जब्त किए गए और 14 हजार रुपये का चालान काटा गया। यह...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 17 March 2025 09:54 PM

सरैया, हिसं। प्रखंड क्षेत्र में यत्र-तत्र सड़क किनारे ऑटो खड़े करने वाले चालकों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू हो गई है। सरैया बाजार में लगातार लगने वाले जाम से निजात के लिए प्रशिक्षु आईपीएस सह थानाध्यक्ष गरिमा लगातार वाहनों को जब्त कर फाइन कर रही हैं। सोमवार को थानाध्यक्ष के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में सरैया बाजार और जैतपुर मोड़ पर बेतरतीब ढंग से खड़े 18 ऑटो को जब्त कर थाने लाया गया। जब्त किए गए ऑटो के कागजातों की जांच के बाद 14 हजार रुपये का ऑनलाइन चालान काटा गया। वहीं, कुछ फल बेचने वाले ठेला को भी जब्त कर थाने लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।