सफाई कर्मियों ने नपं कार्यालय में की तालाबंदी, मेन गेट पर फेंका कूड़ा
- बरुराज नगर पंचायत का मामला, लंबित मानदेय भुगतान को लेकर आक्रोश - कर्मचारियों को
मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरुराज नगर पंचायत कार्यालय में शुक्रवार को सफाई कर्मियों ने तालाबंदी कर दी। कर्मियों को बंधक बना लिया। वे लोग लंबित मानदेय भुगतान समेत अन्य मांगों को लेकर आक्रोशित थे। इस दौरान एनजीओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यालय के मेन गेट पर कूड़ा फेंक दिया। सफाई कर्मी गीता देवी, रेखा देवी, चंदन, हरेंद्र, राजकुमार आदि ने बताया कि एनजीओ द्वारा समय पर भुगतान नहीं किया जाता है। पैसे में कटौती की जाती है। पीएफ का पैसा एनजीओ द्वारा खाता में नहीं भेजा गया है। इस बीच एनजीओ इयान मैनेजमेंट के प्रतिनिधि रणवीर सिंह और सफाई कर्मियों के बीच तीखी बहस हो गई। हालांकि, समझा-बुझाकर सफाई कर्मियों को शांत करा दिया गया।
इधर, कार्यपालक पदाधिकारी डॉ. जयचंद्र अकेला ने बताया कि बेवजह मामले को तूल दिया जा रहा है। सफाई कर्मियों को कुछ लोग उकसा देते हैं। इसमें कुछ सुपरवाइजर की संलिप्तता सामने आई है। जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिन सफाई कर्मी का खाता लिंक है, उनका पीएफ का पैसा खाते में आ चुका है, जिनका लिंक नहीं हुआ है, उनके खाते में जल्द पैसे डाल दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।